भारतीय रिजर्व बैंक ने 200 और 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला किया है। आरबीआई ने अप्रैल से सितंबर के बीच बाजार से 200 रुपये के 137 करोड़ नोट हटा दिए हैं।
200 रुपये के नोट पर RBI का बड़ा फैसला : बाजार से 137 करोड़ नोटों को हटाया, जानिए क्या है इसकी वजह
Oct 08, 2024 14:00
Oct 08, 2024 14:00
- 200 रुपये के नोटों पर RBI का बड़ा फैसला
- बाजार से 137 करोड़ नोटों को हटाया
- पिछले बार के मुकाबले बढ़ी संख्या
पिछले बार के मुकाबले बढ़ी संख्या
आपको बता दें कि आरबीआई हर साल नोट की समीक्षा करता है, जिसमें खराब, गले, गंदे और कटे-फटे नोट का बाजार से हटा दिया जाता है। कई बार देखा जाता है कि लोग नोट पर लिख देते हैं, इस कारण भी इन नोट का वापस लेना पड़ता है। पिछले साल अप्रैल से मार्च के बीच यानी एक साल में 200 रुपये के कुल 135 करोड़ नौट खराब हुए थे। लेकिन इस बार मात्र 6 महीने में 200 रुपये के 137 करोड़ नोट वापस लेने पड़े।
500 के नोट का हाल क्या?
वहीं अगर 500 रुपये के नोट की बात करें, तो 2023-24 में पूरे 12 महीने में 500 रुपये के 633 करोड़ नोट वापस लेने पड़े थे, जबकि इस बार अप्रैल से सितंबर तक 6 महीने में 459 करोड़ नोट बाजार से हटाने पड़े। अगर आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि 500 के नोट इस बार 50 फीसदी ज्यादा खराब हुए हैं, जबकि 200 रुपये के नोट की खराबी में 110 फीसदी का इजाफा हुआ है।
आरबीआई ने जारी किया आंकड़ा
आरबीआई ने इस संबंध में आंकड़ा जारी किया है। इसके मुताबिक 5 रुपये के 2.15 करोड़ नोट, 10 रुपये के 115 करोड़ नोट, 20 रुपये के 85.68 करोड़ नोट, 50 रुपये के 108 करोड़ नोट, 100 रुपये के 321 करोड़ नोट वापस लेने पड़े हैं। हालांकि 200 रुपये के नोट की खराबी का आंकड़ा अचानक से इतना क्यों बढ़ा है, इस संबंध में विशेषज्ञ भी कुछ स्पष्ट बता नहीं पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी : आगरा फोर्ट से पाकिस्तान बॉर्डर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दिवाली पर किया खास इंतजाम
यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बढ़ सकता टोल शुल्क : यूपीडा ने मांगे नए आवेदन, जानिए कितना बढ़ेगा रेट
Also Read
23 Nov 2024 12:41 PM
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को हराकर जीत हासिल की। यह नतीजा पार्टी के लिए एक बड़ी जीत है, खासकर बदरीनाथ विधानसभा सीट पर हाल की हार के बाद... और पढ़ें