Sant Kabir Nagar News : रेलवे कॉसिंग पर हुई अप्रत्याशित घटना, साबरमती ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त होने से बची

रेलवे कॉसिंग पर हुई अप्रत्याशित घटना, साबरमती ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त होने से बची
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Oct 06, 2024 15:43

शनिवार की सुबह मुखलिसपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक अप्रत्याशित घटना ने चौंका दिया। रेलवे ट्रैक पर एक साइकिल पड़ी थी और तभी साबरमती ट्रेन वहां पहुंच गई...

Oct 06, 2024 15:43

Sant KabirNagar News : शनिवार की सुबह मुखलिसपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक अप्रत्याशित घटना ने चौंका दिया। रेलवे ट्रैक पर एक साइकिल पड़ी थी और तभी साबरमती ट्रेन वहां पहुंच गई। साइकिल सीधे ट्रेन के इंजन में फंस गई और ट्रेन उसे 200 मीटर तक खींचते हुए ले गई।

लोको पायलट ने इंजन से निकाली साइकिल
ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाई और ट्रेन को रोककर इंजन से साइकिल को बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया। इस घटना के बाद क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख सत्यजीत गुप्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सर्कल ऑफिसर और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि साइकिल रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची। अधिकारियों ने संभावित कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।



पहले भी ऐसे मामले आए हैं सामने
बता दें कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध वस्तुएं मिलने की खबरें सामने आ रही हैं। रेल पुलिस के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 6:30 बजे सुबह गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही साबरमती एक्सप्रेस खलीलाबाद के पुराना आरटीओ कार्यालय के पास से गुजर रही थी। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ट्रेन के आगे साइकिल फेंककर भाग निकला। 

Also Read

सीएम योगी ने 701 वन दरोगाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

22 Nov 2024 07:00 PM

लखनऊ यूपी@7 : सीएम योगी ने 701 वन दरोगाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के लोकभवन सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा चयनित 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। और पढ़ें