दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई को बारिश के बाद राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। इस घटना ने न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश को हिला...
एक थी श्रेया यादव : कोचिंग हादसे में मरने वालों के नाम लाइब्रेरी बनेगी, मेयर का ऐलान
Aug 02, 2024 13:18
Aug 02, 2024 13:18
Delhi Mayor Shelly Oberoi tweets, "Ordered officials to establish 4 libraries in the name of the deceased students at Rajendra Nagar, Mukherjee Nagar, Patel Nagar, Ber Sarai. Nothing can fulfil the loss that Delhi feels, but we are trying to improve public reading spaces for… pic.twitter.com/4t6oOTE49Q
— ANI (@ANI) August 1, 2024
यहां बनेंगे पुस्तकालय
मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि मृतक छात्रों की याद में चार स्थानों पर पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे। ये पुस्तकालय दिल्ली के राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर, पटेल नगर और बेर सराय में बनेंगे। यह कदम उन छात्रों की स्मृति को सम्मानित करने और उनकी कमी को पूरा करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
जानिए कौन है श्रेया यादव
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के बरसावां हाशिमपुर गांव की निवासी श्रेया यादव ने हाल ही में दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया है। श्रेया के पिता का नाम राजेंद्र यादव है। अंबेडकर नगर में दूध बेचकर बेटी को दिल्ली में पढ़ा रहे थे और उनका सपना था कि एक दिन बेटी पढ़ लिखकर आईएएस अधिकारी बनेगी।
छात्रों का प्रदर्शन जारी
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन की लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। बृहस्पतिवार को प्रदर्शनकारी छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई, जब बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं विभिन्न स्थानों से इस घटना के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए एकत्रित हुए। मृतक छात्रों में से एक नेविन डालविन के परिजन भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया। स्थानीय लोगों की भीड़ के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह और विधायक दुर्गेश पाठक भी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे। आप नेताओं ने आश्वासन दिया कि घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और केंद्र सरकार से लाइब्रेरी की जगह की भी मांग की जाएगी।
कोचिंग केंद्र हादसे की घटना
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को हिला दिया है। 27 जुलाई की शाम अचानक आई भारी बारिश के कारण राव एकेडेमी के बेसमेंट में पानी भर गया, जिससे वहां पढ़ाई कर रहे तीन छात्र-छात्राओं की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ये छात्र बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में थे। अचानक हुई बारिश के कारण बेसमेंट में पानी तेजी से भर गया, जिससे उन छात्रों को सुरक्षित बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। पानी की ऊंचाई इतनी बढ़ गई कि वे बेसमेंट में फंस गए और डूबकर अपनी जान गंवा बैठे। मृतकों में दो छात्र और एक छात्रा शामिल थे। तीनों यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। मृतकों की पहचान तेलंगाना निवासी तान्या सोनी, केरल निवासी नेविन डाल्विन और यूपी निवासी श्रेया यादव के रूप में हुई।
Also Read
30 Oct 2024 06:32 PM
मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। दिवाली की रात में यानि 31 अक्टूबर को दिवाली पर सभी लाइनों पर मेट्रो की सेवा एक घंटे पहले खत्म होगी... और पढ़ें