SSC MTS Exam Date 2024 : एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा तिथियां जारी, एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा तिथियां जारी, एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी
UPT | SSC MTS Exam Date 2024

Aug 13, 2024 17:58

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती परीक्षा 2024 की तिथियों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 30 सितंबर 2024 से लेकर 14 नवंबर 2024 तक विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएगी।

Aug 13, 2024 17:58

SSC MTS 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती परीक्षा 2024 की तिथियों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 30 सितंबर 2024 से लेकर 14 नवंबर 2024 तक विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएगी। आयोग ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) के पदों के लिए यह परीक्षा निर्धारित तिथियों पर आयोजित की जाएगी। 

एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी
उम्मीदवारों के लिए सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि एसएससी एमटीएस 2024 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइटों से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. पर नज़र बनाए रखें।

आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा
जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का सुधार करना है, उनके लिए आयोग ने 16 अगस्त 2024 से 17 अगस्त 2024 तक सुधार विंडो खोली है। उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं और अपने आवेदन पत्र में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं।



रिक्तियों की संख्या में वृद्धि
इस बार एसएससी ने एमटीएस और हवलदार पदों के लिए रिक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी की है। पहले जहां रिक्तियों की कुल संख्या 8,326 थी, वहीं अब इसे बढ़ाकर 9,583 कर दिया गया है। इसमें से 6,144 रिक्तियां एमटीएस पदों के लिए और 3,439 रिक्तियां हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) पदों के लिए हैं। उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, इसलिए समय पर अपनी तैयारी पूरी कर लें और परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से जांच करते रहें।

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

19 Sep 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें