SSC vacancy 2024 : 2006 पदों पर निकली भर्ती, 17 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए कैसे करें अप्लाई

2006 पदों पर निकली भर्ती, 17 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए कैसे करें अप्लाई
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jul 27, 2024 11:14

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के 2006 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन 26 जुलाई 2024 से शुरू हुए हैं और अंतिम तिथि 17 अगस्त 2024 है।

Jul 27, 2024 11:14

SSC vacancy 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के 2006 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन 26 जुलाई 2024 से शुरू हुए हैं और अंतिम तिथि 17 अगस्त 2024 है। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2024 है। अगर आवेदन में कोई गलती हो, तो उसे सुधारने की सुविधा 27 से 28 अगस्त 2024 की रात 11 बजे तक उपलब्ध होगी। पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्टूबर या नवंबर 2024 में आयोजित की जाएगी। ये पद केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में भरे जाएंगे।

इस वेबसाइट से कर सकते है आवेदन
यदि उम्मीदवार SSC द्वारा आयोजित स्टेनोग्राफर ग्रेड C और ग्रेड D की भर्ती परीक्षा (SSC Steno Exam 2024) में भाग लेना चाहते हैं, तो उन्हें SSC की आधिकारिक वेबसाइट, [ssc.gov.in](http://ssc.gov.in) पर जाकर आवेदन करना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया
1. वेबसाइट पर जाएं : सबसे पहले, उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट [ssc.gov.in](http://ssc.gov.in) पर जाना होगा।
2. रजिस्ट्रेशन करें : होम पेज पर लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
3.  पंजीकरण विवरण भरें : रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को आवंटित पंजीकरण संख्या और जन्म-तिथि के विवरण भरकर सबमिट करना होगा।
4. आवेदन पूरा करें :  इसके बाद, उम्मीदवार पूरी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करके परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें : काम की खबर : अब भारत में लागू होगा सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम, जानें क्या होगी प्रक्रिया...

ये लोग कर सकते है आवेदन
SSC की स्टेनोग्राफर ग्रेड C और ग्रेड D परीक्षा (SSC Steno Exam 2024) में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को योग्यता और शर्तों को पूरा करना होगा। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (12वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। परीक्षा के वर्ष में 1 अगस्त को उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/PWD) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी की गई परीक्षा अधिसूचना (SSC Steno Exam 2024) को ध्यान से देखें।

चयन प्रक्रिया
चयन के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और स्किल टेस्ट होगा। इन दोनों टेस्ट में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को यूपी का पहला सोलर एक्सप्रेसवे बनाने की शुरू हुई तैयारी : नौ अगस्त को लखनऊ में होगा सेमिनार

महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन शुरू: 26 जुलाई 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अगस्त 2024 (रात 11 बजे तक)
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 18 अगस्त 2024
- आवेदन में सुधार की तिथि: 27-28 अगस्त 2024
- CBT परीक्षा की तिथि: अक्टूबर/नवंबर 2024

आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग: 100 रुपये
- महिलाओं और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए कोई शुल्क नहीं
- फॉर्म में सुधार के लिए: पहली बार 200 रुपये और दूसरी बार सुधार करने पर 500 रुपये शुल्क लगेगा।

Also Read

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य बने पूर्व डीजीपी बृजलाल, 1977 बैच के IPS अधिकारी रहे

22 Nov 2024 06:23 PM

नेशनल UP News : प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य बने पूर्व डीजीपी बृजलाल, 1977 बैच के IPS अधिकारी रहे

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृज लाल को लेकर नई खबर सामने आई है। बृज लाल को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का सदस्य नियुक्त... और पढ़ें