यूपी की स‍ियासत : चुनावी माहौल में दिखा दल‍ितों का दम, प्रमुख सियासी दलों ने दी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि

चुनावी माहौल में दिखा दल‍ितों का दम, प्रमुख सियासी दलों ने दी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि
UPT | सीएम योगी, मायावती और अखिलेश यादव

Apr 14, 2024 12:25

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती रविवार को पड़ रही है। सभी प्रमुख सियासी दल इस अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। साथ ही बाबा साहेब की जयंती से दलित, वंचित और समाज के अंतिम पायदान के मतदाताओं को

Apr 14, 2024 12:25

New Delhi : जातीय समीकरणों की धुरी पर घूमती उत्तर प्रदेश की राजनीति में दलित आबादी की सदैव अहम भूमिका रही है। सियासी माहौल में राजनीतिक दल मतदाताओं को साधने का एक भी मौका नहीं चुक रहे हैं। इसी बीच डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती रविवार को पड़ रही है। सभी प्रमुख सियासी दल इस अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। साथ ही बाबा साहेब की जयंती से दलित, वंचित और समाज के अंतिम पायदान के मतदाताओं को साधने की कवायद करेंगे। जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित विभिन्न दलों के नेता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे।

यूपी की स‍ियासत में दल‍ित आबादी का दम
देश के सबसे बड़े राज्य में 21.1 प्रतिशत अनुसूचित जाति (SC) यानी दलितों की आबादी है। आजादी के बाद कांग्रेस के साथ खड़ा रहा दलित तकरीबन ढाई दशक तक बसपा के साथ रहा, लेकिन अब उसमें बीजेपी गहरी सेंध लगाते दिख रही है। इससे अलग चुनाव में समाजवादी पार्टी पीडीए यानी पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक वोटरों को पार्टी के पक्ष में करने के लिए अभियान शुरू किया है। दलित वोट कभी कांग्रेस का वोट बैंक रहा है। सियासी गर्दिश में वोट के बिखराव को सहेजने के लिए कांग्रेसी भी जी-जान से जुटे हैं। बसपा के कोर वोटर दलित वोटर माने जाते हैं। ऐसे में बसपा अपने वोट बैंक को बढ़ाने में हर संभव कोशिश करती नजर आ रही है। इसी क्रम में सभी सियासी दल बाबा साहेब की जयंती से दलित, वंचित और समाज के अंतिम पायदान के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे।

वोट बैंक में सेंध लगा रही बीजेपी
बता दें कि सीएम योगी रविवार सुबह 9:30 बजे विधानसभा मार्ग स्थित अंबेडकर स्थल पर गए। साथ ही उन्होंने अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित किए। अंबेडकर महासभा की ओर से हर वर्ष की भांति इस साल भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक बूथ, मंडल, जिला एवं प्रदेश स्तर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रदेश के 1 लाख 63 हजार बूथों पर भीमराव अंबेडकर की जयंती को बीजेपी समरसमता दिवस के रूप में मनाएगी। इसके साथ ही पीएम मोदी और सीएम के साथ पार्टी के कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।  
बसपा के किए ये कार्यकर्म
बहुजन समाज पार्टी एक तरफ बाबा साहेब की जयंती के दिन चुनावी शंखनाद कर दलित मतदाताओं को भी अपनी तरफ करने का प्रयास करेगी। बाबा साहेब की जयंती पर बसपा सुप्रीमो सहित कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी। और दूसरी तरफ पार्टी सामाजिक परिवर्तन स्थल गोमतीनगर में 9:00 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि MLC भीमराव अंबेडकर मंडल प्रभारी लखनऊ, पार्टी के अन्य पूर्व मंत्री व सांसद विधायक उपस्थित रहे।   
सपा-कांग्रेस भी कोशिश में जुटे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय विक्रमादित्य मार्ग पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। डॉ. आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही पार्टी के कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।

Also Read

संभल में सपा सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अयोध्या में तुलसी दास मंदिर का काम शुरू, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

19 Dec 2024 07:00 PM

नेशनल यूपी@7 : संभल में सपा सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अयोध्या में तुलसी दास मंदिर का काम शुरू, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

नई दिल्ली के संसद भवन परिसर में शुक्रवार को अभूतपूर्व हंगामे और धक्का-मुक्की के दौरान भाजपा सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। विवाद की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर हुई। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें