डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती रविवार को पड़ रही है। सभी प्रमुख सियासी दल इस अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। साथ ही बाबा साहेब की जयंती से दलित, वंचित और समाज के अंतिम पायदान के मतदाताओं को
यूपी की सियासत : चुनावी माहौल में दिखा दलितों का दम, प्रमुख सियासी दलों ने दी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि
Apr 14, 2024 12:25
Apr 14, 2024 12:25
यूपी की सियासत में दलित आबादी का दम
देश के सबसे बड़े राज्य में 21.1 प्रतिशत अनुसूचित जाति (SC) यानी दलितों की आबादी है। आजादी के बाद कांग्रेस के साथ खड़ा रहा दलित तकरीबन ढाई दशक तक बसपा के साथ रहा, लेकिन अब उसमें बीजेपी गहरी सेंध लगाते दिख रही है। इससे अलग चुनाव में समाजवादी पार्टी पीडीए यानी पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक वोटरों को पार्टी के पक्ष में करने के लिए अभियान शुरू किया है। दलित वोट कभी कांग्रेस का वोट बैंक रहा है। सियासी गर्दिश में वोट के बिखराव को सहेजने के लिए कांग्रेसी भी जी-जान से जुटे हैं। बसपा के कोर वोटर दलित वोटर माने जाते हैं। ऐसे में बसपा अपने वोट बैंक को बढ़ाने में हर संभव कोशिश करती नजर आ रही है। इसी क्रम में सभी सियासी दल बाबा साहेब की जयंती से दलित, वंचित और समाज के अंतिम पायदान के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे।
वोट बैंक में सेंध लगा रही बीजेपी
बता दें कि सीएम योगी रविवार सुबह 9:30 बजे विधानसभा मार्ग स्थित अंबेडकर स्थल पर गए। साथ ही उन्होंने अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित किए। अंबेडकर महासभा की ओर से हर वर्ष की भांति इस साल भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक बूथ, मंडल, जिला एवं प्रदेश स्तर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रदेश के 1 लाख 63 हजार बूथों पर भीमराव अंबेडकर की जयंती को बीजेपी समरसमता दिवस के रूप में मनाएगी। इसके साथ ही पीएम मोदी और सीएम के साथ पार्टी के कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।
Tributes to Dr. Babasaheb Ambedkar on his Jayanti. Jai Bhim! pic.twitter.com/Ir4NkDvqUg
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2024
'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत' की श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति 'भारतीय संविधान' के शिल्पकार, 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 14, 2024
उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त व अंत्योदय को समर्पित रहा आपका पूरा जीवन सभी के लिए प्रेरणा है। pic.twitter.com/rW5B0lgMRb
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर, मैं उन्हें विनम्रतापूर्वक स्मरण करते हुए नमन करता हूँ। भारत के ग़रीबों, शोषितों एवं वंचितों के उत्थान और कल्याण के लिए उनका पूरा जीवन समर्पित रहा। उन्होंने पूरे भारत को संविधान सूत्र से जोड़कर देश की एकता और अखंडता को नई मज़बूती प्रदान…
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) April 14, 2024
बसपा के किए ये कार्यकर्म
बहुजन समाज पार्टी एक तरफ बाबा साहेब की जयंती के दिन चुनावी शंखनाद कर दलित मतदाताओं को भी अपनी तरफ करने का प्रयास करेगी। बाबा साहेब की जयंती पर बसपा सुप्रीमो सहित कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी। और दूसरी तरफ पार्टी सामाजिक परिवर्तन स्थल गोमतीनगर में 9:00 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि MLC भीमराव अंबेडकर मंडल प्रभारी लखनऊ, पार्टी के अन्य पूर्व मंत्री व सांसद विधायक उपस्थित रहे।
2. ’बाबा साहेब का मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा’, यह केवल एक नारा नहीं बल्कि वह दृढ़ संकल्प व मिशन है जिसको लेकर पार्टी बनी और यूपी में चार बार बनी सरकार के दौरान इसको ज़मीनी हकीकत में काफी हद तक उतारा गया। वर्तमान लोकसभा चुनाव भी इसी लक्ष्य को लेकर पूरे तन, मन, धन से लड़ना है।
— Mayawati (@Mayawati) April 14, 2024
सपा-कांग्रेस भी कोशिश में जुटे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय विक्रमादित्य मार्ग पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। डॉ. आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही पार्टी के कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।
सामाजिक समरसता एवं समानता का मूलमंत्र देने वाले विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र 'भारत' के संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। pic.twitter.com/Ee6cm3s0aF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 14, 2024
Also Read
19 Dec 2024 07:00 PM
नई दिल्ली के संसद भवन परिसर में शुक्रवार को अभूतपूर्व हंगामे और धक्का-मुक्की के दौरान भाजपा सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। विवाद की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर हुई। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें