दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण सुप्रीम कोर्ट ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सरकारों से तत्काल निर्णय लेने की मांग की है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...
यूपी@7 : सुप्रीम कोर्ट ने दिया दिल्ली-NCR में स्कूलों को बंद करने का आदेश, AQI 1000 पार, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Nov 18, 2024 19:00
Nov 18, 2024 19:00
दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण सुप्रीम कोर्ट ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सरकारों से तत्काल निर्णय लेने की मांग की है। दिल्ली में 10वीं और 12वीं की पढ़ाई ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया है, जबकि अन्य कक्षाओं के लिए स्कूल पहले ही बंद किए जा चुके हैं। रविवार को AQI 450 पर GRAP-4 लागू किया गया था, लेकिन सोमवार सुबह दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI 500 तक पहुंच गया। एनसीआर के अन्य शहरों में भी स्थिति गंभीर है; नोएडा में AQI 384, गाजियाबाद में 400 और गुरुग्राम में 446 रिकॉर्ड किया गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
आईआईटी कानपुर ने तीन प्रयासों के नियम को वापस लिया
आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 की पात्रता मानदंड में किए गए संशोधन को रद्द कर दिया है। 18 नवंबर को जारी नोटिस के अनुसार, अब पुराने पात्रता मानदंड ही लागू होंगे। पहले, नए नियमों के तहत तीन प्रयासों की अनुमति दी गई थी, जिससे 2023 में कक्षा 12 पास करने वाले छात्र भी परीक्षा के लिए पात्र हो सकते थे। लेकिन 15 नवंबर को हुई जेईई एडवांस बोर्ड (JAB) की बैठक में पुराने मानदंड को फिर से लागू करने का निर्णय लिया गया, ताकि प्रतिस्पर्धात्मक आवश्यकताओं और छात्रों की योग्यता में संतुलन बना रहे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
रायबरेली के स्कूल में लगी आग
न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चौथी मंजिल पर रखे फर्नीचर के समान में आग लग गई। आग की लपटें देखने के बाद स्कूल में तैनात शिक्षकों के होश उड़ गए और तत्काल सबमर्सिबल चलाकर आग बुझाने में जुट गए। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन, जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक स्कूल के शिक्षकों ने आग पर काबू पा लिया था।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
खैर में जयंत चौधरी का ऐलान
अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा क्षेत्र में, राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी ने जनता को संबोधित करते हुए जाट समुदाय को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मीरापुर सीट को जीतने के लिए खैर विधानसभा की जीत भी जरूरी है, जिससे इस उपचुनाव में बेहतर परिणाम मिल सके। जयंत चौधरी ने यह कहा कि दोनों सीटों का आपस में गहरा संबंध है और खैर की जीत से मीरापुर में भी जीत की राह आसान होगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
प्रयागराज हाइवे पर ट्रक से भिड़ी कार
अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह हुई एक दर्दनाक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गोंडा के अरविंद गुप्ता उर्फ राजेंद्र गुप्ता अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ वाराणसी से वैवाहिक समारोह के बाद घर लौट रहे थे, तभी उनकी कार बीकापुर के चांदपुर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां अरविंद गुप्ता (45) और राकेश गुप्ता की मौत हो गई। घायलों को लखनऊ रेफर किया गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
18 Nov 2024 08:45 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन झारखंड में तीन रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषणों में झामुमो, कांग्रेस और राजद पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि... और पढ़ें