UP IPS-PPS Transfer : यूपी में तीन आईपीएस और दो पीपीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

यूपी में तीन आईपीएस और दो पीपीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती
UPT | आईपीएस-पीपीएस अफसरों का तबादला।

Sep 18, 2024 01:33

उत्तर प्रदेश में पुलिस महकमे में फिर फेरबदल हुआ है। शासन ने मंगलवार को पांच पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया।

Sep 18, 2024 01:33

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में पुलिस महकमे में फिर फेरबदल हुआ है। शासन ने मंगलवार को पांच पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया। इस फेरबदल में तीन आईपीएस और पांच पीपीएस अफसर शामिल हैं। आईपीएस अधिकारियों में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली मानुज पारिक को पुलिस अधीक्षक नगर बरेली के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मानुष पारिक 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

अंशिका वर्मा भेजी गईं बरेली
इसी तरह सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर अंशिका वर्मा को प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली के पद पर नई तैनाती दी गई है। अंशिका वर्मा 2021 बैच की आईपीएस अफसर हैं। वहीं सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा कुंवर आकाश सिंह को प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद के पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं। कुंवर आकाश सिंह साल 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

दो पीपीएस अफसर इधर से उधर
पीपीएस अफसरों में अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर अरूण चंद्र को इसी पद चुनाव प्रकोष्ठ मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ भेजा गया है। वहीं अब तक इस पद पर तैनात रहे अखंड प्रताप सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

Also Read

एसएससी एमटीएस के लिए प्रवेश पत्र जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

19 Sep 2024 03:10 PM

नेशनल SSC MTS Admit Card : एसएससी एमटीएस के लिए प्रवेश पत्र जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। यह खबर उन सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्होंने इन पदों के लिए... और पढ़ें