देश के टॉप 100 उभरते शहर : यूपी के ये चार जिले शामिल, निवेश की अपार संभावनाएं

यूपी के ये चार जिले शामिल, निवेश की अपार संभावनाएं
UPT | देश के टॉप 100 उभरते शहर

Aug 15, 2024 17:19

यह जानकारी रियल एस्टेट सलाहकार फर्म कोलियर्स इंडिया की हालिया रिपोर्ट में सामने आई है। इन शहरों में बेहतर कनेक्टिविटी, विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और सुरक्षा व्यवस्था के कारण...

Aug 15, 2024 17:19

Short Highlights
  • यूपी के चार शहर सबसे तेजी से विकसित हो रहे 100 शहरों में शामिल 
  • इन शहरों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं
  • अयोध्या में 200 से अधिक विकास परियोजनाएं चल रही हैं
New Delhi News : उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख शहर - अयोध्या, वाराणसी, कानपुर और लखनऊ - देश के सबसे तेजी से विकसित हो रहे 100 शहरों में शामिल हो गए हैं। यह जानकारी रियल एस्टेट सलाहकार फर्म कोलियर्स इंडिया की हालिया रिपोर्ट में सामने आई है। इन शहरों में बेहतर कनेक्टिविटी, विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और सुरक्षा व्यवस्था के कारण व्यापक बदलाव देखने को मिला है। रिपोर्ट के अनुसार, इन शहरों में आवासीय, वेयरहाउसिंग, डेटा सेंटर, खुदरा और हॉस्पिटलिटी के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

अयोध्या में चल रहीं 200 से अधिक परियोजनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या में लगभग 32,000 करोड़ रुपये की 200 से अधिक विकास परियोजनाएं चल रही हैं। वहीं, वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं ने पिछले एक दशक में शहर की तस्वीर बदल दी है। गंगा आरती और देव दीपावली मेले जैसे आयोजनों ने काशी को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से स्थापित किया है।



देश के प्रमुख रियल एस्टेट बाजारों में शामिल हुआ लखनऊ
वहीं कानपुर में चमड़ा उद्योग के प्रदूषण पर नियंत्रण, गंगा के घाटों का सौंदर्यीकरण, मेट्रो सेवा की शुरुआत और हवाई अड्डे का निर्माण जैसे कदमों ने शहर को नया जीवन दिया है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और कानपुर-कन्नौज मार्ग के विस्तार ने शहर की कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार किया है। लखनऊ में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन और जी-20 शिखर सम्मेलन जैसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों ने राजधानी को विश्व मंच पर प्रतिष्ठित किया है। इन विकास गतिविधियों के फलस्वरूप, लखनऊ अब देश के प्रमुख रियल एस्टेट बाजारों में गिना जाने लगा है।

ये भी पढ़ें- आगरा में सीसीएमएस पोर्टल लॉन्च : कमिश्नरेट कोर्ट की जानकारी मिलेगी अब मोबाइल पर

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

19 Sep 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें