कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विवादित बयान के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद सामने आकर मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार किया...
खड़गे के बयान पर सीएम का पलटवार : बोले- मैं योगी हूं, देश पहले..., जानिए कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद
Nov 12, 2024 16:28
Nov 12, 2024 16:28
यह भी पढ़ें- सबसे अमीर राज्यों की लिस्ट में 5वें स्थान पर यूपी : देश की GDP में 8.40 फीसदी योगदान, टॉप पर महाराष्ट्र...
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा...
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महाराष्ट्र के अचलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मैं एक योगी हूं, एक योगी के लिए देश पहले आता है। खरगे जी, आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति पहले है। पिछले तीन दिन से आप मुझसे नाराज हैं, लेकिन मैं कह रहा हूं कि एक योगी के लिए देश सबसे पहले है। हमारे नेता नरेंद्र मोदी के लिए भी देश सबसे पहले है, लेकिन आपके लिए कांग्रेस का तुष्टीकरण सर्वोपरि है।" सीएम योगी ने आगे कहा, "खरगे जी का गांव हैदराबाद के निजाम के आधीन रहने वाला था।
सीएम ने खड़गे के गाव का किया जिक्र
उन्होंने आगे कि जब भारत अंग्रेजों के अधीन था, तब कांग्रेस का नेतृत्व मुस्लिम लीग के साथ मिलकर चुप था, जिसके कारण मुस्लिम लीग ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा। इसी हिंसा में मल्लिकार्जुन खड़गे का गांव भी जलाया गया था, जिसमें उनकी मां और परिवार के लोग मारे गए थे। लेकिन खड़गे इस बारे में कुछ नहीं कहते क्योंकि उन्हें डर है कि अगर उन्होंने यह कहा तो मुस्लिम वोट खिसक सकते हैं। वोटबैंक की राजनीति के चलते वे अपने परिवार के बलिदान को भूल गए।
जानिए क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और साधुओं को लेकर कहा था कि अब कई साधु राजनीति में शामिल हो गए हैं, जो गेरुआ कपड़े पहनकर समाज में नफरत फैला रहे हैं और लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि ये लोग नफरत फैला रहे हैं और समाज में बंटवारा कर रहे हैं। "बटेंगे तो कटेंगे" जैसे बयान कोई साधू नहीं दे सकता, यह बातें आतंकी कह सकते हैं, न कि कोई साधू। उन्होंने कहा कि नाथ संप्रदाय का कोई साधू ऐसी बातें नहीं कर सकता और कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं।
भाजपा और संत समाज भड़का
मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान अब विवाद का रूप ले चुका है और इसे लेकर भाजपा और संत समाज की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है। खड़गे पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया जा रहा है। भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने भी उनके बयान पर हमला बोला। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इसे कांग्रेस की पुरानी मानसिकता करार दिया।
यूपी के डिप्टी सीएम का बयान
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास हमेशा झूठ बोलने और समाज में दरार डालने का रहा है। कांग्रेस ने कभी भी हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति का सम्मान नहीं किया। ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस की तुलना मुग़ल आक्रांताओं से करते हुए खड़गे से तत्काल माफी मांगने की अपील की। मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी कहा कि कांग्रेस का इतिहास सत्ता हासिल करने के लिए समाज में बंटवारा करने का रहा है।
यह भी पढ़ें- UPPSC परीक्षा विवाद : मेन गेट पर कालिख से लिखा लूट सेवा आयोग, छात्रों ने थाली बजाकर जताया विरोध
Also Read
13 Nov 2024 08:42 PM
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) आगामी 27 नवंबर तक चलेगा। यह मेला हर साल व्यापार, उद्योग, और संस्कृति के विविध पहलुओं को एक मंच पर लाता है... और पढ़ें