उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर
UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Dec 26, 2024 06:00

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

Dec 26, 2024 06:00

आज से शुरू होगी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। जिसमें 1,74,292 अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में शामिल होंगे। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण का आयोजन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सभी जिलों की पुलिस लाइन में किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल हुए करीब 1,74,316 योग्य अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराए थे। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

नोएडा एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बसें चलाने का खाका तैयार
जेवर एयरपोर्ट से आस-पास के शहरों को जोड़ने के लिए छह रूटों पर 175 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का खाका तैयार किया गया है। यह निर्णय परिवहन विभाग, मेरठ मंडल आयुक्त और यमुना प्राधिकरण के साथ लिया गया है। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि इन बसों के संचालन के लिए रूटों का निर्धारण किया गया है। इन रूटों पर बसें जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नोएडा और अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ेंगी।  जेवर एयरपोर्ट से नोएडा बॉटनिकल गार्डन तक पहला रूट होगा। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी में लेखपाल भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू 
उत्तर प्रदेश में लेखपाल बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में कुल 7994 रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द ही भर्ती अधियाचन जारी किया जाएगा। राजस्व परिषद ने इन पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को भर्ती प्रस्ताव भेज दिया है, जिसमें सभी मंडलों और जिलों के रिक्त पदों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए थे, और उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वर्ष के पहले माह में इन पदों के लिए अधियाचन निकाला जाएगा। कुछ माह पहले भी लेखपाल के पदों पर भर्ती हुई थी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर गर्डर कार्य से प्रभावित होंगी ट्रेनें
कल झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर लालपुर-पामा स्टेशन के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर गर्डर चढ़ाने का कार्य होगा। इसके लिए रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है, जिसके चलते सात ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर को कानपुर-झांसी मेमू ट्रेन सुबह 9:05 बजे के बजाय दोपहर 12:05 बजे कानपुर से रवाना होगी। वहीं, झांसी-खजुराहो मेमू रैक की उपलब्धता पर संचालित की जाएगी। चित्रकूट धाम कर्वी में आयोजित पौष सोमवती मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मुजफ्फरनगर से मेरठ तक बनेगा 6 लेन हाईवे
प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल की पहल पर मुजफ्फरनगर से मेरठ तक 6 लेन हाईवे और ओवरब्रिज का निर्माण होगा। यह परियोजना क्षेत्रवासियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। नगर विधायक और स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरनगर से मेरठ तक 6 लेन हाईवे, कूकड़ा-बिलासपुर चौक पर ओवरब्रिज और संधावली पुल को दोनों ओर विस्तारित करने की मांग की थी। मंत्री की इस मांग पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर 

Also Read

आज से डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट शुरू, पहले दिन 6000 का होगा परीक्षण

26 Dec 2024 03:07 PM

नेशनल UP Police Constable Bharti 2024 : आज से डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट शुरू, पहले दिन 6000 का होगा परीक्षण

उत्तर प्रदेश में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है। प्रदेश के सभी 75 जिलों की पुलिस लाइन में परीक्षा के पहले दिन करीब 6000 अभ्यर्थी दूसरे चरण क... और पढ़ें