यूपी में पहली बार खेली गई यूपी टी-20 क्रिकेट लीग ने प्रदेश के कई खिलाड़ियों की जिंदगी बदल दी। जो सोच भी नहीं सकते थे, आज वो आईपीएल की नाीलामी में आसमान की ऊंचाइयों को छू रहे हैं। आईपीएल ऑक्शन में यूपी के इन खिलाड़ियों को अच्छे खासे दामों में खरीदा गया। जानिए कौन हैं ये खिलाड़ी।
IPL Auction 2024 : यूपी टी-20 क्रिकेट लीग ने बदल दी इन खिलाड़ियों की जिंदगी, आईपीएल ऑक्शन में बरसा पैसा
Dec 20, 2023 15:16
Dec 20, 2023 15:16
- यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन ने चार खिलाड़ियों की झोली पैसों से भर दी
- मंगलवार को दुबई में हुई नीलामी, समीर रिजवी सबसे चर्चित चेहरा बनकर उभरे
- समीर रिजवी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8.4 करोड़ में खरीदा
- शिवम मावी ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं, लखनऊ जायंट्स ने 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा
A stellar location 🏟️
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
A stellar #IPLAuction 🔨
10 stellar teams 🙌🏻
And one stellar team behind the scenes 👌🏻🤌🏻
BRING ON #IPL 2024 😎 pic.twitter.com/R7a57udnpH
यूपी टी-20 के प्रदर्शन ने दिया मौका
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहली बार यूपी टी-20 लीग का आयोजन कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम में किया गया था। इस लीग में प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाने का भरपूर मौका मिला था। जिसमें समीर रिजवी ने कानपुर सुपर स्टार की तरफ से खेलते हुए टूर्नामेंट में दो शतक जड़े थे और पूरी लीग में कुल 455 रन बनाए थे। वह टूर्नामेंट के टॉप थ्री स्कोरर थे। वहीं, आईपीएल नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी शिवम मावी रहे। जिन्हें लखनऊ जायंट्स ने 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा। मावी यूपी टी-20 लीग की विजेता काशी रुद्रास टीम में थे। टूर्नामेंट में भले ही मावी कुछ कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन अब उन्हें आईपीएल में अपनी काबलियत साबित करने का पूरा मौका मिलेगा।
अब आईपीएल में कर गुजरने का मौका
यूपी लीग में लखनऊ फाल्कंस टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल आईपीएल की नीलामी में पांच करोड़ रुपये में बिके। जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने खरीदा। पिछले आईपीएल में लखनऊ से खेलने वाले यश दयाल के ही आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने पांच छक्के जड़कर केकेआर को जीत दिलाई थी। हालांकि यूपी लीग में यश दयाल ने रिंकू को आउट कर अपना हिसाब बराबर कर लिया था। आईपीएल में चौथे व आखिरी बिकने वाले खिलाड़ी कार्तिक त्यागी रहे, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने 60 लाख रुपये में खरीदा। कार्तिक त्यागी यूपी लीग में मेरठ मेवरिक्स की टीम में थे और वह टूर्नामेंट में 15 विकेट लेने वाले सर्वश्रेष्ठ तीन गेंदबाजों में शामिल थे।
परिवारों में जश्न का माहौल
स्पोर्ट्स इंडस्ट्री मेरठ के रहने वाले समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 करोड़ 40 लख रुपए में खरीदा है। समीर के आईपीएल में सेलेक्शन के बाद उसके घर पर जश्न का माहौल है। समीर की इस कामयाबी पर उनके माता-पिता बेहद ही खुश हैं और वह लगातार समीर को इंडियन टीम में सेलेक्ट होने की दुआएं दे रहे हैं। समीर के परिवार की बात करें, तो परिवार में उनके पिता व्यापारी है और उनकी माता ग्रहणी है। वहीं समीर की दो बहनें और एक भाई है। पूरे परिवार में समीर सबसे छोटे हैं।
जाहिर की खुशी
समीर का कहना है कि बचपन से ही उन्हें क्रिकेट खेलने का जुनून सवार था। ऐसे में आईपीएल में तो वह बेहतर परफॉर्म करेंगे ही, बल्कि उनका ख्वाब है, कि वह इंडियन टीम में सेलेक्ट हो जाए। समीर के पिता की मानें तो उनकी इस कामयाबी पर वह बेहद खुश हैं। उनका आशीर्वाद समीर के साथ है। समीर के पिता का कहना है कि उन्होंने हमेशा समीर को क्रिकेट खेलने के लिए मोटिवेट किया है। वहीं समीर की मां ने बताया कि उनके संघर्षों के दिनों में उन्होंने हमेशा समीर का हौंसला अफजाई ही किया है। वह समीर को आगे चलकर सचिन तेंदुलकर की तरह देखना चाहती है।
Also Read
20 Nov 2024 06:00 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें