UPPCS 2024 : विभाग ने किया एग्जाम का नया कैलेंडर जारी, मार्च में प्री और जुलाई में मेंस का होगा पेपर

विभाग ने किया एग्जाम का नया कैलेंडर जारी, मार्च में प्री और जुलाई में मेंस का होगा पेपर
Uttar Pradesh Times | UPPCS 2024

Jan 13, 2024 13:54

आयोग ने लक्ष्य निर्धारित किया था, कि पीसीएस 2023 का अंतिम चयन रिजल्ट प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तिथि से नौ माह के भीतर जारी कर दिया जाएगा।

Jan 13, 2024 13:54

Prayagraj News : प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा-2024 का कैलेंडर जारी कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा इस वर्ष 17 मार्च को और मुख्य परीक्षा सात जुलाई से होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को वर्ष 2024 के लिए भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया।

220 पदों के लिए है भर्ती 
लोक सेवा आयोग की ओर से जारी कैलेंडर में 16 परीक्षाएं शामिल हैं। कैलेंडर संकेत दे रहा है कि एक साल में दो पीसीएस परीक्षाओं का चयन परिणाम जारी करने की तैयारी है। पीसीएस परीक्षा 2024 के तहत 220 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी एक जनवरी से शुरू हो चुकी है। आयोग ने लक्ष्य निर्धारित किया था, कि पीसीएस 2023 का अंतिम चयन रिजल्ट प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तिथि से नौ माह के भीतर जारी कर देगा।

चयन आयोग 2024 के लिए पूरी तरह तैयार 
पीसीएस-2023 की इंटरव्यू प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई और आयोग अब अपना लक्ष्य पूरा करने की ओर है। अगर इसी तरह पीसीएस-2024 का चयन परिणाम भी जारी कर दिया जाता है। कहा जा रहा है कि आयोग के लिए यह नया रिकॉर्ड साबित होगा। कई परीक्षाओं के लिए आरक्षित की गई तिथियां आयोग ने आरक्षित कर ली हैं। आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज की स्क्रीनिंग परीक्षा से संबंधित जानकारी भी पहुंचा दी गई है।

यह है परीक्षा की तिथियां 
समीक्षा अधिकारी (आरओ) सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा, 2023 - 11 फरवरी/ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, 2024 - 17 मार्च/ स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेद) (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा, 2023 - 22 मार्च/ सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा, 2023- सात अप्रैल/ अपर निजी सचिव परीक्षा, 2023 (शॉर्टहैंड टाइप) 9 अप्रैल/ स्टाफ नर्स एलोपैथी (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा, 2023- 24 अप्रैल/ स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेद) (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा, 2023 - 9 जून से/ सहायक नगर नियोजक (मुख्य) परीक्षा, 2023 19 जूने से/ पीसीएस मुख्य परीक्षा, 2024 - 7 जुलाई से/ समीक्षा अधिकारी (आरओ) सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) मुख्य परीक्षा, 2023 - 28 जुलाई से/ उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा, 2021 (अवशेष विषय) - 18 अगस्त/ उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन/प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा, 2023 25 अगस्त/ चिकित्साधिकारी यूनानी (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2023 - 15 सितंबर/ चिकित्साधिकारी होम्यापैथिक तथा आवासीय चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2023 - 20 अक्तूबर/ चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2023 - 20 अक्तूबर/ वैज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 10 नवंबर 2023 को होगी। 
 

Also Read

यूपीपीसीएस प्री परीक्षा की नई तारीख जारी, 22 दिसंबर को दो पालियों में होगा एग्जाम, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

15 Nov 2024 07:00 PM

लखनऊ यूपी@7 : यूपीपीसीएस प्री परीक्षा की नई तारीख जारी, 22 दिसंबर को दो पालियों में होगा एग्जाम, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब पीसीएस परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी। परीक्षा अब दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। और पढ़ें