मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए शुक्रवार से मैदान में उतर गए। पहले दिन उन्होंने मीरापुर में एनडीए (रालोद) और कुंदरकी-गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रैलियाँ की।
उपचुनाव के प्रचार में उतरे सीएम योगी : सपा पर साधा जमकर निशाना, भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील
Nov 08, 2024 19:52
Nov 08, 2024 19:52
- उपचुनाव के प्रचार में उतरे सीएम योगी
- सपा पर साधा जमकर निशाना
- कांग्रेस से गठबंधन पर कसा तंज
सपा पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा, '2012-17 के बीच यह नारा चलता था, जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा।' उन्होंने तंज करते हुए कहा, 'आज जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।' उन्होंने अयोध्या और कन्नौज का उदाहरण देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का यह नया ब्रांड है। इनके कारनामों को सबने देखा है। सीएम ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी ने गांव की बहन-बेटी की इज्जत से खिलवाड़ किया और मीडिया सेल के सोशल मीडिया हैंडल पर इन्हें घटिया स्तर की बातें करते हुए देखा जा सकता है। सीएम योगी ने कहा, 'भारत निर्वाचन आयोग ने जनआस्था को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तिथि 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर की दी। सपा को हर अच्छे कार्य से परेशानी होती है। समाज में अच्छे लोग और कार्य होंगे तो कूड़ा-कचरा खुद ही छंट जाएगा। उन्हें परेशानी होती है जब लोग पर्व-त्योहार सुख-शांति से मनाते हैं।' उन्होंने उदाहरण दिया कि जब ईद की तिथि चांद के दिखने पर बदलती है तो सपा को कोई आपत्ति नहीं होती, लेकिन हिंदू आस्था से जुड़े पर्वों में तिथि परिवर्तन पर सपा को तकलीफ होती है।
कांग्रेस से गठबंधन पर तंज
सीएम ने कहा कि सपा और कांग्रेस के बीच तलाक हो रहा है। लोकसभा चुनाव में उन्होंने 'खटाखट-खटाखट' का नारा दिया था, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। अब इन दोनों पार्टियों के बीच खटपट शुरू हो गई है। कांग्रेस और सपा ने लोकसभा चुनाव में संविधान, आरक्षण और अन्य मुद्दों पर झूठ बोला और लोगों को गुमराह किया था। अब सपा को खत्म करने का मौका है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस ने सपा को कहा कि 'औकात में रहो' और महाराष्ट्र में भी यही कहा कि 'अपनी सीमा में रहो'। यूपी में सपा ने कांग्रेस को कमजोर कर दिया है। सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार के दौरान पश्चिमी यूपी को पलायन का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब यूपी में एनडीए सरकार है और पश्चिमी यूपी में न तो दंगे हो रहे हैं और न ही पलायन। मेरठ से दिल्ली तक रैपिड रेल चल रही है और मुजफ्फरनगर को भी जल्द यह सुविधा मिल जाएगी।
गन्ना मूल्य भुगतान का जिक्र
सीएम योगी ने कहा कि 1995 से 2017 तक यानी 22 वर्षों में जितना गन्ना मूल्य भुगतान हुआ था, उतना हमने सिर्फ सात वर्षों में ही कर दिया। सात सालों में किसानों को दो लाख 53 हजार करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया। इसके अलावा, सरकार ने चीनी मिलों के पुनरोद्धार का काम भी किया। सीएम ने कहा कि पश्चिमी यूपी के नौजवानों को अब सरकारी नौकरियों में भेदभाव के बिना अवसर मिल रहे हैं। पुलिस भर्ती के परिणाम इस महीने के अंत तक घोषित होंगे। पहले शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत और बुलंदशहर के नौजवानों को उपेक्षित किया जाता था, लेकिन अब वे बिना किसी भेदभाव के सरकारी नौकरियों में चयनित हो रहे हैं। अब भर्ती मेरिट के आधार पर होती है, न कि सैफई की सूची पर। सीएम ने कहा कि यूपी सरकार एशियाई, कॉमनवेल्थ, ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वालों को नौकरी और पुरस्कार देती है। यूपी में खेल विश्वविद्यालय भी स्थापित किया जा रहा है।
धारा 370 का मु्द्दा भी उठा
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की ओर बढ़ रहा है, जबकि इंडी गठबंधन देश को विभाजन की ओर ले जा रहा है। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस और सपा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे (धारा 370) को फिर से लागू करने के प्रस्ताव पर चुप क्यों हैं? फलीस्तीन और पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग जम्मू-कश्मीर के नाम पर क्यों नहीं बोल रहे हैं? सीएम ने मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था और सपा के नेताओं ने दंगाइयों को सम्मानित किया था। जो मुजफ्फरनगर दंगों की आंच में झुलस रहा था, वह अब गन्ने की मिठास को दुनिया में फैला रहा है। सीएम योगी ने कहा कि हर जाति और समुदाय को अपने त्योहारों को खुशी से मनाने का अधिकार होना चाहिए। होली और दीवाली हर्षोल्लास से मनाई जाएगी तो ईद में भी कोई बाधा नहीं होगी। "ताली दोनों हाथों से बजती है", उन्होंने यह भी कहा कि आस्था से खिलवाड़ करने वाले लोग किसी के नहीं हो सकते।
ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील
सीएम योगी ने कहा कि यह लोग विकास, युवा, महिला, व्यापारी और जनआस्था के विरोधी हैं। उन्होंने कहा, "सपा से जुड़ा हर व्यक्ति माफिया, गुंडा या दुष्कर्मी होता है। इन्हें जितना दूर रखा जाएगा, उतना ही कल्याण होगा।" सीएम ने अपील की कि सपा के कुकृत्यों को देखकर इनका नाम लेना भी महापाप है। सीएम ने गाजियाबाद के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि दुग्धेश्वर मंदिर कॉरिडोर और गाजियाबाद में एम्स का सेटेलाइट सेंटर बनना विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। गाजियाबाद को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए भाजपा का विधायक बनना जरूरी है। अंत में, सीएम ने अपील की कि चुनाव के दिन आलस्य न करें और ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर भाजपा को रिकॉर्ड जीत दिलाएं।
यह भी पढ़ें- AMU को क्यों मिला अल्पसंख्यक दर्जा? : 1967 का फैसला, केंद्र का दखल और फिर यू-टर्न... जानिए कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद
यह भी पढ़ें- AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर होगी 'सुप्रीम' सुनवाई : अलीगढ़ में ही क्यों रखी गई संस्थान की नींव? जानिए 150 साल पुरानी यूनिवर्सिटी की कहानी
Also Read
2 Jan 2025 11:21 PM
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप 2001 में पहली बार पहचाना गया था। यह मुख्य रूप से ठंडे क्षेत्रों में फैलता है और 14 साल से कम उम्र के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करता है। और पढ़ें