उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को महाराष्ट्र के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को लेकर मतदाताओं से समर्थन की अपील की...
सीएम योगी ने विपक्ष पर कसा तंज : बोले- कांग्रेस की चार पीढ़ियां भी नहीं लागू कर सकती धारा-370
Nov 13, 2024 19:52
Nov 13, 2024 19:52
महाअघाड़ी पर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने महाअघाड़ी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में यह गठबंधन समाज और राष्ट्रद्रोही तत्वों को बढ़ावा देने वाला है, जिनके पास न तो कोई ठोस नीति है, न ही देश को आगे बढ़ाने की कोई नीयत। उन्होंने इसे एक 'अनैतिक अनाड़ी गठबंधन' करार दिया और कहा कि यह गठबंधन मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करके देश को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।
'पिछले 10 वर्षों में भारत ने बहुत बदलाव देखा'
सीएम योगी ने कहा कि 2014 से पहले पाकिस्तान भारत में घुसपैठ करता था, और जब हम कार्रवाई की मांग करते थे तो यूपीए सरकार के नेतृत्व वाली कांग्रेस कहती थी कि इसे बोलिए मत, इससे रिश्ते खराब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने बहुत बदलाव देखा है और पीएम मोदी के नेतृत्व में यह देश अब अपनी सीमा की सुरक्षा करना जानता है। भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन जो हमें छेड़ेगा, उसे छोड़ता भी नहीं है। सीएम योगी ने आगे कहा कि आतंकवाद की जड़, धारा-370 अब समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी अभी भी धारा-370 को फिर से लागू करने की मांग कर रही है, लेकिन पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि कांग्रेस की चार पीढ़ियां भी कश्मीर में धारा-370 लागू नहीं कर सकती।
बंजारा समुदाय का किया जिक्र
सीएम योगी ने कहा कि बंजारा समुदाय कभी अस्तित्व के लिए जूझ रहा था, लेकिन अब उसे शासन की मुख्य धारा से जोड़ दिया गया है। भाजपा सरकार ने यहां के बाबू सिंह महाराज को एमएलसी बनाया है, जो इस समुदाय की ताकत और पहचान को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो देश विरोधी तत्व बंजारा समुदाय का धर्मांतरण करके उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे, अब उनका यह प्रयास सफल नहीं होगा।
महाअघाड़ी गठबंधन पर बोला हमला
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जैसे वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज, हर घर नल, पीएम आवास, आयुष्मान भारत और युवाओं के लिए रोजगार योजनाएं। इसके अलावा, लाडली बहना योजना के तहत हर महिला के खाते में हर महीने 2100 रुपये देने की व्यवस्था की गई है। वहीं, महाअघाड़ी ने कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया और केवल खजाने को लूटने का काम किया।
भगवान राम को फिर से विराजमान किया गया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सर्वाधिक समय तक शासन किया, लेकिन न तो विकास कर पाई, न ही सुरक्षा और समृद्धि दे सकी। 65 वर्षों में जो कार्य कांग्रेस नहीं कर पाई, वही काम डबल इंजन सरकार ने कर दिखाया। अयोध्याधाम में भगवान राम को फिर से विराजमान किया गया। यदि कांग्रेस को आस्था की चिंता होती तो 500 साल पुरानी समस्या का समाधान 1947 में ही कर लिया जाता।
'जब हम बंटे थे, तब हम कटे थे'
सीएम योगी ने कहा कि महिला, नौजवान और गरीब कभी कांग्रेस के एजेंडे में नहीं रहे। यह लोग जाति, क्षेत्र, भाषा, मत-मजहब के आधार पर समाज को बांटने का काम करते हैं। इन लोगों ने पहले देश और फिर समाज को विभाजित किया। उन्होंने आतंकवाद को बढ़ावा दिया और नक्सलवाद व अराजकता फैलाने का काम किया। अब यह लोग फिर से बांटने की राजनीति कर रहे हैं। सीएम ने महाराष्ट्रवासियों से कहा कि इतिहास गवाह है कि जब हम बंटे थे, तब हम कटे थे। अगर आपस में बंटेंगे तो नुकसान होगा। हमें एकजुट रहना होगा, क्योंकि एकता में ही शक्ति है। उन्होंने कहा कि चुनाव में बंटना नहीं है, बल्कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाने वाली भाजपा को आशीर्वाद और समर्थन देना है।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें