खराब मौसम से 200 तीर्थयात्री फंसे : केदारनाथ पैदल मार्ग में बादल फटने से दो लोगों की मौत, एक जख्मी

केदारनाथ पैदल मार्ग में बादल फटने से दो लोगों की मौत, एक जख्मी
UPT | बादल फटने से दो लोगों की मौत

Aug 01, 2024 20:03

उत्तराखंड के टिहरी जिले में बादल फटने की खबर सामने आई है। बादल चारधाम यात्रा के मुख्य मार्ग में पड़ने वाले घनसाली के जखनियाली और नौताड़ में फटा है। बादल फटने...

Aug 01, 2024 20:03

Uttarakhand News : उत्तराखंड के टिहरी जिले में बादल फटने की खबर सामने आई है। बादल चारधाम यात्रा के मुख्य मार्ग में पड़ने वाले घनसाली के जखनियाली और नौताड़ में फटा है। बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति पूरी तरह से जख्मी हो गया। जिले में बादल फटने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं जखनियाली गांव के किसानों की कई एकड़ कृषि भूमि तबाह होने की खबर मिली है। इसके अलावा जखनियाली गांव के तीन लोग लापता होने की सूचना है। 

30 मीटर हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त 
केदारनाथ पैदल मार्ग भीम बली में भारी मात्रा में मलबा बहकर आने से पैदल रास्ता का लगभग 30 मीटर हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि,  यहां पैदल मार्ग पर आवागमन बंद कर दी गई है। भीम बली में प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर  करीब 200 तीर्थ यात्रियों को रोक लिया है। भारी बारिश होने के चलते मंदाकिनी नदी का जलस्तर पहले के मुताबिक काफी बढ़ गया है। ऐसे में यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी गई है। सभी जगहों पर पुलिस- प्रशासन की रेस्क्यू टीम तैनात है।

 1 अगस्त को स्थगित रहेगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 
बता दें कि भारी बारिश होने के वजह से पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में हालात दिन प्रतिदिन ज्यादा खराब होते जा रहे हैं। यहां के लगभग सभी नदी नाले उफान पर हैं। मलबा आने के कारण कई रास्ते बंद हो गए। मौसम विभाग ने करीब चार दिन पहले उत्तराखंड में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था। उत्तराखंड में कुमाऊं से लेकर पौड़ी गढ़वाल तक बारिश होने से नदियां उफान पर है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रेड अलर्ट और गढ़वाल मंडल कमिश्नर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जो चारधाम यात्री संबंधित जनपद में पहुंच गए हैं, उनकी एक अगस्त यानी गुरुवार की यात्रा को लेकर निर्णय संबंधित ज़िले के डीएम अपने स्तर से लेंगे। हरिद्वार और ऋषिकेश में स्थित पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया गुरुवार यानी 1 अगस्त को स्थगित रहेगी।

Also Read

सीएम योगी बोले- सरकार चलाने के लिए दिल और दिमाग के साथ जज्बा भी चाहिए, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

8 Sep 2024 07:00 PM

नेशनल यूपी@7 : सीएम योगी बोले- सरकार चलाने के लिए दिल और दिमाग के साथ जज्बा भी चाहिए, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार चलाने के लिए दिल, दिमाग और जज्बा चाहिए होता है। सत्ता विरासत में मिल सकती है, लेकिन बुद्धि विरासत में नहीं मिलती है। जो लोग सत्ता को अपनी बपौती मानते थे... और पढ़ें