डांस बार का दो वीडियो वायरल हो रहा है। लखनऊ के वायरल वीडियो में बिना परमिशन डांस कराया जा रहा था, नोट उड़ाया जा रहा था...
Viral Video : लखनऊ और बाराबंकी से डांस बार का वीडियो आया सामने, बार-बाला को गोद में उठाकर डांस करते दिखे ABVP कार्यकर्ता
Feb 10, 2024 13:05
Feb 10, 2024 13:05
लखनऊ/बाराबंकी: लखनऊ के वायरल वीडियो में बिना परमिशन डांस कराया जा रहा था। बाराबंकी के वायरल वीडियों में ABVP कार्यकर्ता बार-बाला को गोद में उठाकर डांस करते दिख रहे हैं। लखनऊ जिला प्रशासन की आबकारी टीम ने बार सीज कर दिया, लाइसेंस रद्द कर दिया है। @ABVPVoice @upexcise @AdminLKO pic.twitter.com/AGr0yoRKPD
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) February 10, 2024
डांस बार का दो वीडियो वायरल हो रहा है। लखनऊ के वायरल वीडियो में बिना परमिशन डांस कराया जा रहा था, नोट उड़ाया जा रहा था। फिलहाल लखनऊ जिला प्रशासन की आबकारी टीम ने बार सीज कर दिया, लाइसेंस रद्द कर दिया है ।
वहीं बाराबंकी के वायरल वीडियों में ABVP कार्यकर्ता बार-बाला को गोद में उठाकर डांस करते दिख रहे है और
दोस्त नोट उड़ाते दिख रहे है। यूपी में बाराबंकी के हैदरगढ़ कस्बा निवासी ABVP कार्यकर्ता का वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Also Read
22 Dec 2024 07:00 PM
22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में गूगल मैप्स द्वारा गलत लोकेशन दिखाने के कारण कई परीक्षार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें