व्हाट्सएप के इन-ऐप कैमरा ऑप्शन के रिकॉर्ड बटन के बगल में 1x बटन दिया गया है। इस नए बटन के आने से यूजर्स को रिकॉर्डिंग के दौरान जूम-इन और जूम-आउट लेवल को सेट करने में काफी आसानी होगी।
WhatsApp Update : व्हाट्सएप हाजिर है नए अपडेट के साथ, ऐप के कैमरे में होगा जूम-इन और जूम-आउट का ऑप्शन
May 08, 2024 13:04
May 08, 2024 13:04
WABetaInfo ने दी जानकारी
कंपनी ने व्हाट्सएप में आए नए अपडेट की जानकारी WABetaInfo के X अकाउंट के जरिए दी है। WABetaInfo ने अपने X अकाउंट से इस लेटेस्ट फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि व्हाट्सएप के इन-ऐप कैमरा ऑप्शन के रिकॉर्ड बटन के बगल में 1x बटन दिया गया है। इस नए बटन के आने से यूजर्स को रिकॉर्डिंग के दौरान जूम-इन और जूम-आउट लेवल को सेट करने में काफी आसानी होगी।
बीटा फॉर iOS यूजर के लिए अपडेट📝 WhatsApp beta for iOS 24.9.10.75: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 7, 2024
WhatsApp is rolling out a zoom control feature for the camera, and it’s available to some beta testers!https://t.co/ibAjCefwJy pic.twitter.com/0nO7F9464h
WABetaInfo ने इस लेटेस्ट अपडेट को व्हाट्सएप बीटा फॉर iOS 24.9.10.75 में देखा है, जो टेस्टफ्लाइट ऐप में मौजूद है। अगर आप व्हाट्सएप बीटा फॉर iOS यूजर हैं, तो इस अपडेट को इंस्टॉल करके जूम फीचर का मजा ले सकते हैं। कंपनी इस फीचर को बीटा टेस्टिंग के बाद ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी। यह फीचर ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए कब तक आएगा इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।
स्टेटस अपडेट ट्रे का नया इंटरफेस
व्हाट्सएप अपने ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट ट्रे का नया इंटरफेस लेकर आया है। यूजर्स के मिले फीडबैक के अनुसार व्हाट्सएप ने इसे चेंज कर दिया है। यह फीचर अभी व्हाट्सएप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड वर्जन 2.24.10.10 के लिए रोलआउट हुआ है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो इस अपडेट को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। व्हाट्सएप में आए इस नए फीचर की जानकारी भी WABetaInfo ने ही दी है।
Also Read
22 Nov 2024 04:50 PM
आज के डिजिटल युग में व्हाट्सएप (WhatsApp) सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। फोटो, वीडियो और मैसेज भेजने से लेकर ऑफिशियल कामकाज तक व्हाट्सएप हर किसी... और पढ़ें