WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी : सोशल मीडिया ऐप पर आसानी से देखे जा सकते हैं पुराने मैसेज, आया नया फीचर

सोशल मीडिया ऐप पर आसानी से देखे जा सकते हैं पुराने मैसेज, आया नया फीचर
UPT | WhatsApp

Feb 29, 2024 17:12

WhatsApp सर्च मैसेज बाय डेट फीचर लेकर आई है। इस फीचर की मदद से आप तारीख चुनकर WhatsApp पर किसी भी तारीख का मैसेज या मीडिया ढूंढ सकते हैं। यह फीचर...

Feb 29, 2024 17:12

Short Highlights
  • WhatsApp सर्च मैसेज बाय डेट फीचर लेकर आई है।
  • यह फीचर आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के अलावा डेस्कटॉप पर भी इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
National News : सोशल मीडिया ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आई है। इस फीचर से पुराने मैसेज को आसानी से खोजा जा सकता है। इससे पहले पुराने मैसेज को खोजना आसान नहीं था। इससे पहले यूजर्स को एक महीने पहले की मैसेज देखने के लिए नीचे से ऊपर तक स्क्रॉल करना पड़ता था। लेकिन अब सिर्फ डेट के माध्यम से किसी भी तारीख की मैसेज को आसानी से देखा जा सकता है।

सर्च मैसेज बाय डेट नाम का है फीचर
WhatsApp सर्च मैसेज बाय डेट फीचर लेकर आई है। इस फीचर की मदद से आप तारीख चुनकर WhatsApp पर किसी भी तारीख का मैसेज या मीडिया ढूंढ सकते हैं। यह फीचर आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के अलावा डेस्कटॉप पर भी इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसे कर सकते हैं इस फीचर का इस्तेमाल 
STEP 1 - सबसे पहले WhatsApp पर अपने किसी भी चैट या ग्रुप पर जाएं।
STEP 2 - चैट ओपन करने के बाद ऊपर में बने तीन डॉट वाली आइकॉन पर क्लिक करें। आईफोन्स यूजर्स को कॉन्टैक्ट ग्रुप आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
STEP 3- सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद डेट का ऑप्शन आएगा।
STEP 4 - यहां जिस भी तारीख की चैट यूजर्स को देखना हो उस तारीख की डेट सेलेक्ट कर लें।

Also Read

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, कहा- ईमानदार छात्रों के साथ अन्याय होगा

5 Jul 2024 06:46 PM

नेशनल नीट यूजी परीक्षा रद्द करने के पक्ष में नहीं सरकार : सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, कहा- ईमानदार छात्रों के साथ अन्याय होगा

देशभर में मेडिकल के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट में कथित धांधली के आरोपों के बाद छात्र लगातार मांग कर रहे हैं कि परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से इम्तिहान कराए जाएं। लेकिन केंद्र सरकार इसके पक्ष में नहीं है। और पढ़ें