देश के युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की हिदायत दी। नारायण मूर्ति की इस सलाह के बाद से देश भर में नई बहसबाजी शुरू हो गई है.....
Working Hours Controversy : दुनिया के नामी सीईओ हफ्ते में 70 घंटे काम की दे रहे सलाह, जानिए खुद कितने घंटे करते हैं
Jan 11, 2025 15:23
Jan 11, 2025 15:23
बता दें कि बहसबाजी शांत भी नहीं हुई थी कि इस पूरे मामले में गौतम अडानी जैसे कई दिग्गजों से लेकर एलन मस्क तक का नाम जुड़ गया है। वहीं अब एलएंडटी के चेयरमैन एस.एन सुब्रमण्यम ने नया मोड़ दे दिया है। इन्होंने हफ्ते में 90 घंटे काम करने को कहा, वह यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि सभी को रविवार को भी काम करना चाहिए। जिसके बाद से घमासान तेज हो गया लेकिन इन सब के बीच आपको पता होना चाहिए कि कर्मचारियों से इतने घंटे काम लेने की उम्मीद रखने वाले दुनिया भर के सीईओ खुद कितने घंटे काम करते हैं।
एलन मस्क का बयान...
दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क कहते हैं कि हफ्ते में 40 घंटे काम अगर किया जाता है तो इससे दुनिया नहीं बदली जा सकती है तो ऐसे में लोगों को 80 से लेकर 100 घंटे काम करने चाहिए, जो 5 दिन तक 18- 18 घंटे काम करने के बराबर होगा।
खुद करते हैं इतने घंटे काम
एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि दुनिया के शीर्ष सीईओ औसतन सप्ताह में 62 घंटे काम करते हैं। ऐसे में यह बात आश्चर्यजनक लगती है कि वे अपने कर्मचारियों से 70 और 90 घंटे काम करने की उम्मीद करते हैं। वहीं भारत के वर्कशॉप कल्चर पर एक सर्वे कहता है कि यहां लोग पहले से ही ओवरटाइम काम करते हैं।
आपको हर दिन 12 घंटे से ज़्यादा काम करना होगा
अगर आप हफ़्ते में 70 घंटे काम करना चाहते हैं, तो 5-दिन के वर्किंग वीक कॉन्सेप्ट में आपको हर दिन 14 घंटे काम करना होगा। अगर आप 90 घंटे काम करना चाहते हैं, तो आपको 5 दिन में 18 घंटे काम करना होगा। अगर आप लगातार 7 दिन काम करते हैं, तो आपको हर दिन 10 घंटे में 70 घंटे काम करना होगा, जबकि 90 घंटे काम करने के लिए आपको हर दिन 12 घंटे से ज़्यादा काम करना होगा।
Also Read
11 Jan 2025 09:31 PM
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। और पढ़ें