महाकुंभ 2025 के पहले स्नान पर्व से पहले ही संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार, 12 जनवरी को पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
महाकुंभ 2025 : पहले स्नान पर्व से पूर्व संगम में 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान
Jan 12, 2025 23:51
Jan 12, 2025 23:51
45 करोड़ श्रद्धालुओं के महाकुंभ में स्नान का अनुमान
महाकुंभ में इस वर्ष अनुमान है कि 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे। यह संख्या पिछले वर्षों से काफी अधिक है और यह दर्शाता है कि इस महापर्व के प्रति श्रद्धा और आस्था बढ़ी है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार ने हर संभव प्रयास किए हैं, ताकि उन्हें बेहतर अनुभव मिल सके।
मकर संक्रांति पर अमृत स्नान
इसके अलावा, महाकुंभ में सभी प्रमुख साधु संतों का छावनी क्षेत्र में प्रवेश हो चुका है। रविवार को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन ने भी छावनी क्षेत्र में प्रवेश किया, जिसके बाद 13 अखाड़ों की उपस्थिति इस महाकुंभ में दर्ज हो गई। अब 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर जब पहला अमृत स्नान होगा, तो सभी अखाड़े अपने-अपने क्रम के अनुसार स्नान करेंगे। यह दिन विशेष रूप से धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, जब लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान कर पुण्य प्राप्त करेंगे।