प्रयागराज के यमुनानगर इलाके के बारा तहसील मुख्यालय के बगल में विद्युत उपकेंद्र में बिजली कर्मियों की बड़ी लापरवाही से अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई।
प्रयागराज में बिजली उपकेंद्र में लगी भीषण आग : ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, लापरवाही उजागर
Nov 06, 2024 16:31
Nov 06, 2024 16:31
- बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई
- फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ी घटना टली
प्रयागराज जिला मुख्यालय से महज 35 किलोमीटर दूर झांसी मिर्जापुर हाईवे पर बारा तहसील मुख्यालय के पीछे विद्युत उपकेंद्र के बड़े ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगने से तहसील कार्यालय और रिहायशी इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों की मानें तो बिजली विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई।
3 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
आग लगने की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची तब तक ग्रामीण अपने तरीके से आग बुझाने का प्रयास करते रहे। जैसे ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तो 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
Also Read
6 Nov 2024 08:19 PM
हाकुंभ के आयोजन की तैयारी में उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं... और पढ़ें