Prayagraj News : वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर, लेट नहीं होंगी जम्मू जाने वाली ट्रेनें...

वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर, लेट नहीं होंगी जम्मू जाने वाली ट्रेनें...
UPT | श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन।

May 22, 2024 13:43

प्रयागराज से माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। संगम नगरी से वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनें अब लेट नहीं होंगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि अंबाला के पास शंभू रेलवे ट्रैक पर बीते एक माह से धरने पर बैठे...

May 22, 2024 13:43

Short Highlights
  • अंबाला के पास शंभू रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर धरना दे रहे किसान उठ गए।
  • प्रयागराज से पुराने रूट से चलेंगी सूबेदारगंज उधमपुर, मुरी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें। 
Prayagraj News : प्रयागराज से माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। संगम नगरी से वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनें अब लेट नहीं होंगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि अंबाला के पास शंभू रेलवे ट्रैक पर बीते एक माह से धरने पर बैठे किसान वहां से उठ गए हैं। इससे प्रयागराज से जम्मू की ओर जाने वाली सूबेदारगंज उधमपुर, मुरी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें जो बदले हुए रूट से चल रही थीं, वह अपने पुराने रूट पर चलनी शुरू हो गई हैं।

इसलिए अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें
सूबेदारगंज से मंगलवार को जम्मू होते हुए उधमपुर जाने वाले यात्रियों को बताया गया कि ट्रेनें अब अपने निर्धारित रूट से ही जाएंगी। किसान आंदोलन की वजह से जम्मू रूट की तमाम ट्रेनें अंबाला से सीधे लुधियाना जाने के बजाए वाया चंडीगढ़ संचालित हो रही थीं। इससे उनकी 'लेटलतीफी काफी बढ़ जा रही थी। सूबेदारगंज-उधमपुर, मुरी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें पांच से छह घंटे की देरी से पहुंच रहीं थीं। शंभू रेलवे स्टेशन पर 17 अप्रैल से किसान ट्रैक जाम करके बैठे हुए थे।

Also Read

यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सजा बढ़ाए जाने को लेकर दाखिल की अपील

18 Sep 2024 07:27 PM

प्रयागराज सपा नेता इरफान सोलंकी की बढ़ीं मुश्किलें : यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सजा बढ़ाए जाने को लेकर दाखिल की अपील

इस मामले में इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पर कानपुर की डिफेंस कॉलोनी में नजीर फातिमा के घर में आगजनी करने का आरोप है। कानपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस वर्ष 7 जून को उन्हें और उनके चार अन्य सहयोगियों को दोषी ठहराया था... और पढ़ें