Prayagraj News : आंदोलित शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाया आरोप, मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय पर दिया धरना

आंदोलित शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाया आरोप, मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय पर दिया धरना
UPT | राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के लोग

Jun 10, 2024 17:57

आंदोलित शिक्षकों ने सरप्लस के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न भी बंद किए जाने की मांग की है। विद्यालयों में स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्यरत शिक्षकों को सरप्लस बताकर उत्पीड़न किए जाने पर रोक…

Jun 10, 2024 17:57

Short Highlights
  • आंदोलित शिक्षकों का आरोप है कि वर्ष 2000 के बाद शिक्षकों की वरिष्ठता सूची नहीं जारी की गई है।
  • आंदोलित शिक्षकों ने सरप्लस के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न भी बंद किए जाने की मांग की है। 
  • आंदोलित शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर आरोप लगाया है।
Prayagraj News : राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय पर सोमवार से क्रमिक धरना शुरू कर दिया है। इस क्रमिक धरने में महिला और पुरुष शिक्षक दोनों ही शामिल हैं। शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी करने की प्रमुख मांग है। आंदोलित शिक्षकों का आरोप है कि वर्ष 2000 के बाद शिक्षकों की वरिष्ठता सूची नहीं जारी की गई है। जिसके चलते शिक्षकों की पदोन्नति प्रभावित हो रही है। 
 
 सरप्लस के नाम पर शिक्षकों का बेवजह उत्पीड़न 
आंदोलित शिक्षकों ने सरप्लस के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न भी बंद किए जाने की मांग की है। विद्यालयों में स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्यरत शिक्षकों को सरप्लस बताकर उत्पीड़न किए जाने पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है। आंदोलित शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि शासन को गुमराह कर सरप्लस के नाम पर शिक्षकों का बेवजह उत्पीड़न किया जा रहा है। 
 
 20 फीसदी सीधी भर्ती प्रवक्ता के एलटी ग्रेड में 60 फ़ीसदी पद खाली 
आंदोलित शिक्षकों का कहना है कि प्रवक्ता के पदोन्नति के सभी पद खाली हैं और 20 फीसदी सीधी भर्ती के प्रवक्ता के पद खाली हैं। जबकि एलटी ग्रेड में 60 फ़ीसदी पद खाली हैं। आंदोलनरत शिक्षकों का कहना है कि कई ऐसे राजकीय विद्यालय हैं जिनमें एक भी प्रवक्ता कार्यरत नहीं है। माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों को सम्बद्ध किए जाने पर भी रोक लगाए जाने की मांग की गई है। आंदोलनरत शिक्षकों ने सरकार द्वारा आठ महत्वाकांक्षी जनपदों के शिक्षकों को भी स्थानांतरण की सुविधा दिए जाने की मांग की है। 

Also Read

वैदिक संस्कृति के ध्वज वाहक श्री शंभू पंचअग्नि अखाड़े का महाकुंभ क्षेत्र में हुआ भव्य प्रवेश

26 Dec 2024 08:15 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : वैदिक संस्कृति के ध्वज वाहक श्री शंभू पंचअग्नि अखाड़े का महाकुंभ क्षेत्र में हुआ भव्य प्रवेश

महाकुंभ नगर में अखाड़ा सेक्टर में गुरुवार को तीसरे संन्यासी अखाड़े का भी प्रवेश हो गया। श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़े ने पूरी भव्यता के साथ छावनी क्षेत्र में प्रवेश किया। अनंत माधव स्थित अग्नि अखाड़े के स्थानीय मुख्यालय से आरम्भ हुई इस भव्य छावनी प्रवेश यात्रा में वैदिक संस्कृति ... और पढ़ें