Prayagraj News : यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, भाभी के स्थान पर बैठी ननद, ऐसे हुआ खुलासा... 

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, भाभी के स्थान पर बैठी ननद, ऐसे हुआ खुलासा... 
UPT | परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थी

Jun 10, 2024 12:07

उत्तर प्रदेश के बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए हुई यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को प्रयागराज में 36 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। पहली पाली सुबह नौ से बारह बजे तक चली। दोपहर दो बजे दूसरी पाली...

Jun 10, 2024 12:07

Short Highlights
  • एक युवती अपनी भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही थी।
  • विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए हुई यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को प्रयागराज में 36 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। पहली पाली सुबह नौ से बारह बजे तक चली। दोपहर दो बजे दूसरी पाली की परीक्षा शुरू हुयी तो फाफामऊ के राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज से खबर आई कि एक युवती अपनी भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही है।

ये है पूरा मामला
कॉलेज प्रशासन को वैरिफिकेशन के दौरान जानकारी हुई कि अनुक्रमांक संख्या 7043320 के वास्तविक परीक्षार्थी प्रतिभा पुत्री राम धीरज निवासिनी खरका खास थाना खीरी जनपद प्रयागराज के स्थान पर फर्जी तरीके से लक्ष्मी कुमारी पुत्री शैलेश कुमार निवासिनी खरका खास थाना खीरी जनपद प्रयागराज परीक्षा दे रही है। इस बात की जानकारी होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना फाफामऊ में धारा 420 और उत्तर प्रदेश सार्वजानिक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है।

Also Read

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

7 Sep 2024 06:41 PM

प्रयागराज बुलडोजर से घर की बाउंड्री तोड़ने का आरोप : पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

प्रयागराज में एक नेता की ओर से बुलडोजर से एक घर की बाउंड्री वॉल गिराने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। और पढ़ें