मनीष दुबे ने हाईकोर्ट में दी चुनौती : ज्योति मौर्य संग प्रेम प्रसंग विवाद के बाद होमगार्ड कमांडेंट से हुए थे निलंबित

ज्योति मौर्य संग प्रेम प्रसंग विवाद के बाद होमगार्ड कमांडेंट से हुए थे निलंबित
UPT | मनीष दुबे और ज्योति मौर्य

Jul 22, 2024 16:20

दुबे पर पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के साथ अनुचित संबंध रखने का आरोप लगा था, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें निलंबित कर दिया गया था। अब उन्होंने इस फैसले को इलाहाबाद...

Jul 22, 2024 16:20

Short Highlights
  • मनीष दुबे ने अपने निलंबन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है
  • उन्होंने इस फैसले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी है
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश में एक विवादास्पद मामला सामने आया है, जहां होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे ने अपने निलंबन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है। दुबे पर पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के साथ अनुचित संबंध रखने का आरोप लगा था, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें निलंबित कर दिया गया था। अब उन्होंने इस फैसले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी है, जहां वे अपने निलंबन को रद्द करवाने की मांग कर रहे हैं।

यह था पूरा मामला
दरअसल, बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के बीच कथित प्रेम-प्रसंग का आरोप लगा। इस मामले में ज्योति के पति आलोक मौर्या ने गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरे में बताया था। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और मीडिया के सामने भावुक होकर अपना पक्ष रखा, जिससे उन्हें जनता की सहानुभूति मिली।

जांच के बाद किया गया निलंबन
इस गंभीर मामले को देखते हुए, शासन ने तत्काल कार्रवाही करते हुए मनीष दुबे को गाजियाबाद से महोबा स्थानांतरित किया और जांच प्रक्रिया शुरू की। डीआईजी होमगार्ड प्रयागराज की जांच रिपोर्ट के आधार पर, डीजी होमगार्ड ने मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश की, जिसे कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने स्वीकार कर लिया। साथ ही, ज्योति मौर्या के मामले में भी एक अलग जांच समिति का गठन किया गया।

हाईकोर्ट को दी चुनौती
हालांकि, इस प्रकरण में एक अप्रत्याशित मोड़ तब आया जब आलोक मौर्या ने अपनी पत्नी के खिलाफ लगाए सभी आरोप वापस ले लिए। इसके परिणामस्वरूप ज्योति मौर्या की जांच रुक गई। वहीं अब, मनीष दुबे ने अपने निलंबन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने इस फैसले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए अपने निलंबन को रद्द करवाने की मांग की है।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें