'कैदियों का इलाज राज्य का कर्तव्य' : हाईकोर्ट ने अधिकारियों से मांगा जवाब- सर्जरी के लिए मना किया, इसके लिए कौन जिम्मेदार?

हाईकोर्ट ने अधिकारियों से मांगा जवाब- सर्जरी के लिए मना किया, इसके लिए कौन जिम्मेदार?
UPT | इलाहाबाद हाईकोर्ट

Oct 16, 2024 20:20

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि हिरासत में लिए गए किसी भी आरोपी को राज्य सरकार चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने से इनकार नहीं कर सकती...

Oct 16, 2024 20:20

Prayagraj News : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि हिरासत में लिए गए किसी भी आरोपी को राज्य सरकार चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने से इनकार नहीं कर सकती। न्यायमूर्ति समित गोपाल ने देवरिया निवासी कयूमद्दीन की याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि किसी विचाराधीन बंदी को बीमारी के दौरान उचित देखभाल और चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना राज्य की जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की अहम टिप्पणी : कहा- 'जिस देश में बच्चियों की पूजा होती है, वहां दुष्कर्म की घटनाएं चिंताजनक'

जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को दिए निर्देश
कोर्ट ने यह टिप्पणी उस समय की जब उसे जानकारी मिली कि जेल अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रभावी आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का हवाला देते हुए चिकित्सा सुविधा प्रदान करने से इनकार कर दिया। अपने आदेश में न्यायालय ने जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि वे व्यक्तिगत रूप से मामले की देखरेख करें और अगली सुनवाई पर अदालत को अपने हलफनामे के माध्यम से सूचित करें कि याची के लिए क्या पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएंगी।



अधिकारियों से मांगा जवाब
कोर्ट ने दोनों अधिकारियों को यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया कि किन परिस्थितियों में याची को सर्जरी के लिए मना किया गया और इसके लिए कौन जिम्मेदार था। न्यायालय ने कहा कि यदि सर्जरी की आवश्यकता की सिफारिश की गई थी, तो इसके लिए अधिकारियों की मर्जी पर इंतजार नहीं किया जा सकता था।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : मां-बेटी के विवाद में हाईकोर्ट ने कहा - 'मातृ देवो भव:', माता के इलाज का 25% खर्च देने का आदेश

यह था मामला
जेल में बंद याची के 16 अप्रैल, 2024 को किए गए आवेदन पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, देवरिया ने उचित चिकित्सा उपचार के लिए निर्देश दिए थे। लेकिन जेल अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का हवाला देते हुए उसके इलाज से इंकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि आदर्श आचार संहिता हटने के बाद याची को समुचित उपचार प्रदान किया जाएगा।

Also Read

आजमगढ़ में यात्रियों की सुविधा के चलाई जाएगी 270 बसें, सड़क परिवहन निगम ने जारी किया आदेश

16 Oct 2024 08:36 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : आजमगढ़ में यात्रियों की सुविधा के चलाई जाएगी 270 बसें, सड़क परिवहन निगम ने जारी किया आदेश

महाकुंभ स्थल तक श्रद्धालुओं को लगातार 45 दिनों तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए आजमगढ़ क्षेत्र से 270 बसें लगाई जाएंगी। और पढ़ें