इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मां-बेटी के बीच के विवाद में सुनवाई के दौरान रहीम के दोहे का उद्धरण देते हुए निर्णय सुनाया। कोर्ट ने कहा, "मातृ देवो भवः" (मां भगवान के समान होती है) और "क्षमा बड़न को चाहिए, छोटन को उत्पात...
Prayagraj News : मां-बेटी के विवाद में हाईकोर्ट ने कहा - 'मातृ देवो भव:', माता के इलाज का 25% खर्च देने का आदेश
Oct 15, 2024 21:30
Oct 15, 2024 21:30
यह भी पढ़ें- यूपी की 9 सीटों पर होगा उपचुनाव : इलेक्शन कमीशन ने घोषित की तारीख, जानिए कब है वोटिंग और किस दिन काउंटिंग
बेटी ने परिवार अदालत के एक आदेश दी चुनौती
प्रयागराज की निवासी संगीता कुमारी ने परिवार अदालत के एक आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उसे अपनी मां को हर महीने 8,000 रुपए का रखरखाव भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले, मां ने अपनी बेटी से गुजारा भत्ता मांगते हुए परिवार अदालत में एक आवेदन दायर किया था, जिसके परिणामस्वरूप यह आदेश जारी किया गया।
बेटी ने दिया यह कारण
बेटी ने अपने प्रति उपेक्षा की बात करते हुए अदालत में दलील दी। उसने फैसले को एकपक्षीय मानते हुए आदेश के खिलाफ एक रिकॉल आवेदन दायर किया, जिसमें तर्क दिया गया कि उसकी मां की चार अन्य बेटियां हैं, जिन्हें उसकी संपत्तियों में हिस्सेदारी दी गई है। उसने यह भी कहा कि जब रखरखाव की मांग की गई, तो उसकी मां ने केवल उससे ही सहायता मांगी, जबकि अन्य बेटियों से नहीं, जो कि अनुचित था। हालांकि, कोर्ट ने इस रिकॉल आवेदन को भी खारिज कर दिया।
वकील के माध्यम से दी जानकारी
संगीता कुमारी ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट को बताया कि वह मामले को आपसी सुलझाने के लिए तैयार हैं। अदालत को यह भी जानकारी दी गई कि वह अपनी मां से मिलने अस्पताल जाएगी, जहां वह वर्तमान में भर्ती हैं। संगीता ने स्पष्ट किया कि वह मां से मिलने की कोशिश करेगी, न कि एक प्रतिद्वंद्वी के रूप में।
यह भी पढ़ें- बहराइच हिंसा : सीएम योगी ने मृतक के परिवार से की मुलाकात, माता-पिता की छलकीं आंखें, दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग
कोर्ट ने दिया यह निर्देश
कोर्ट ने याची के अधिवक्ता के इस बयान पर, मामले को सौहार्द्रपूर्ण ढंग से सुलझाने की आशा जताते हुए, बेटी को निर्देश दिया कि वह अपनी मां के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे। कोर्ट ने कहा कि उसे अस्पताल में भर्ती मां के चिकित्सा खर्च की बकाया राशि का कम से कम 25% भुगतान करना चाहिए। इसके साथ ही, कोर्ट ने याचिका की पुनः सुनवाई का आश्वासन भी दिया।
Also Read
21 Dec 2024 06:34 PM
महाकुंभ 2025 में फेक न्यूज के खिलाफ अभियान चलाने, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म... और पढ़ें