एलपीजी कनेक्शन नहीं मिलने पर जालौन की एक महिला ज्योति देवी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इस दौरान कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जालौन के डीएम को...
Allahabad High Court : उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिलने पर हाईकोर्ट पहुंची महिला, एलपीजी कनेक्शन दिलवाने का आदेश
Aug 08, 2024 18:32
Aug 08, 2024 18:32
- पीएमयूवाई के तहत एलपीजी कनेक्शन की सुविधा है
- कनेक्शन न मिलने पर महिला ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की
- पुरुष को गलत तरीके से एलपीजी कनेक्शन दिया गया
पुरुष को दिया गया था एलपीजी कनेक्शन
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि एक पुरुष को गलत तरीके से एलपीजी कनेक्शन दिया गया था। कोर्ट ने इसकी निंदा की क्योंकि पीएमयूवाई योजना के अंतर्गत केवल महिलाओं के नाम पर ही कनेक्शन जारी किया जाना चाहिए। कोर्ट ने इस मामले में पुरुष को दिए गए कनेक्शन पर सवाल उठाया। मामले में पता चला कि एलपीजी कनेक्शन गांव के प्रधान के एक रिश्तेदार के नाम पर जारी किया गया था।
याचिका का निपटारा
कोर्ट ने अधिकारियों को ज्योति देवी को गैर बुकिंग पुस्तिका और अन्य दस्तावेज भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि यदि 9 जुलाई तक यह नहीं किया जाता तो जालौन के जिला मजिस्ट्रेट व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करें। हालांकि, अगले दिन कोर्ट को सूचित किया गया कि ज्योति देवी को एलपीजी कनेक्शन जारी कर दिया गया है। इसे देखते हुए कोर्ट ने मामले को सुलझा हुआ माना और याचिका का निपटारा कर दिया।
ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट में अजीबोगरीब केस : भूत ने कराई एफआईआर! कोर्ट ने एसपी से मांगी जांच रिपोर्ट
क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 में की गई थी। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है। ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में रहने वाले बीपीएल परिवारों को इसका फायदा मिल सके। देश में कुछ सालों पहले तक गांवों में केवल चूल्हों पर ही खाना बनता था, जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता था। इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन और सब्सिडी दी जाती है। साथ ही, गैस स्टोव खरीदने में भी EMI की सुविधा प्रदान की जाती है।
Also Read
23 Nov 2024 02:02 PM
फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी दीपक पटेल 10 हज़ार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते और पढ़ें