यूपीपीएससी अपर निजी सचिव परीक्षा विवाद : बिजली कटौती से प्रभावित हुए अभ्यर्थी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मांगी सीसीटीवी फुटेज

बिजली कटौती से प्रभावित हुए अभ्यर्थी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मांगी सीसीटीवी फुटेज
UPT | Allahabad High Court

Aug 10, 2024 14:04

याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि 28 जून को आयोजित परीक्षा के दौरान अचानक बिजली चली गई, जिससे कई कंप्यूटर बंद हो गए और कुछ में तकनीकी खराबी...

Aug 10, 2024 14:04

Short Highlights
  • अपर निजी सचिव की टाइपिंग परीक्षा का मामला हाईकोर्ट पहुंचा
  • परीक्षा दोबारा आयोजित करने की मांग
  • हाईकोर्ट ने 24 घंटे के भीतर परीक्षा कक्ष की सीसीटीवी फुटेज मांगी
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित अपर निजी सचिव की टाइपिंग परीक्षा में हुई अनियमितता का मामला अब इलाहाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष पहुंच गया है। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि 28 जून को आयोजित परीक्षा के दौरान अचानक बिजली चली गई, जिससे कई कंप्यूटर बंद हो गए और कुछ में तकनीकी खराबी आ गई। इस घटना के कारण अभ्यर्थी निर्धारित समय का उचित उपयोग नहीं कर पाए, जिससे उनके प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। इस मुद्दे को लेकर याचिकाकर्ताओं ने परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की मांग की है।

हाईकोर्ट ने मांगा सीसीटीवी फुटेज
न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की अदालत ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपीपीएससी को 24 घंटे के भीतर परीक्षा कक्ष की सीसीटीवी फुटेज पेश करने का आदेश दिया है। यह निर्णय आकांक्षा गुप्ता और अन्य याचिकाकर्ताओं की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान लिया गया। अदालत ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल रूप से लागू किया जाना चाहिए और इसके अनुपालन की जिम्मेदारी न्यायालय के रजिस्ट्रार (अनुपालन) को सौंपी गई है।



331 अपर निजी सचिव पदों की भर्ती से जुड़ा है मामला
गौरतलब है कि यह विवाद अक्टूबर 2023 में विज्ञापित 331 अपर निजी सचिव पदों की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है। घटना ने UPPSC की परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और अभ्यर्थियों में असंतोष पैदा किया है। हालांकि, अदालत द्वारा मांगी गई सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हो सकेगा कि वास्तव में परीक्षा के दौरान क्या हुआ और किस प्रकार की अनियमितताएं सामने आईं। 

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : प्रयागराज में बनाई जाएगी आकर्षक नक्षत्र वाटिका, द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी होंगे संभव

Also Read

भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

22 Nov 2024 08:36 PM

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 'कला कुंभ' का होगा आयोजन : भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें