महाकुंभ 2025 : अंधियारी टोल प्लाजा हुआ टैक्स मुक्त, श्रद्धालुओं को मिली बड़ी राहत

अंधियारी टोल प्लाजा हुआ टैक्स मुक्त, श्रद्धालुओं को मिली बड़ी राहत
UPT | symbolic

Jan 11, 2025 20:07

प्रयागराज-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अंधियारी टोल प्लाजा को 28 फरवरी तक टोल टैक्स से मुक्त कर दिया गया है। इससे महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है।

Jan 11, 2025 20:07

Prayagraj News : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रयागराज-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अंधियारी टोल प्लाजा को 28 फरवरी तक टोल टैक्स से मुक्त कर दिया गया है। इससे महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है।

अंधियारी टोल प्लाजा टैक्स मुक्त
बृहस्पतिवार रात 12 बजे से अंधियारी टोल प्लाजा पर वाहनों से कर वसूली बंद कर दी गई है। शुक्रवार को टोल बूथ पर काम कर रहे कर्मचारियों को हटा लिया गया, और गाड़ियां बिना किसी रोक-टोक के गुजरने लगीं। टोल प्लाजा के अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण कर वसूली को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।

निर्माण कार्य के कारण टैक्स वसूली बंद
सूत्रों का कहना है कि शासन ने महाकुंभ के मद्देनजर अंधियारी टोल प्लाजा समेत जिले के सात टोल प्लाजा को टैक्स मुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश 12 फरवरी की रात से लागू होगा, और 28 फरवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों को बिना किसी शुल्क के यात्रा की सुविधा मिलेगी।



महाकुंभ यात्रा के लिए राहत
अंधियारी टोल प्लाजा प्रयागराज और वाराणसी के बीच स्थित है और इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। महाकुंभ के लिए आने-जाने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए, शासन ने यह निर्णय लिया है। टोल प्लाजा के प्रबंधक पवन मिश्र ने बताया, "हाईवे का निर्माण कार्य अभी अधूरा है, इस वजह से टोल वसूली को 28 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।"

अंधियारी टोल प्लाजा से हजारों वाहन गुजरते हैं
स्थानीय लोगों का कहना है कि बृहस्पतिवार रात से ही अंधियारी टोल प्लाजा पर सभी प्रकार की गाड़ियों के लिए टैक्स वसूली बंद कर दी गई है। इसमें भारी वाहनों के अलावा एसी गाड़ियों को भी करमुक्त कर दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को बड़ी सहूलियत मिली है।

Also Read

जल, थल और नभ से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, मॉक ड्रिल का प्रदर्शन

11 Jan 2025 10:09 PM

प्रयागराज महाकुंभ में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम : जल, थल और नभ से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, मॉक ड्रिल का प्रदर्शन

महाकुंभ 2025 को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर सतर्क हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। और पढ़ें