संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में लगने वाले महाकुंभ में भूमि आवंटन के लिए आवेदन प्रक्रियाएं आज मेला प्राधिकरण की तरफ से शुरू की जा रही है।
महाकुंभ 2025 : जमीन आवंटन और सुविधाओं के लिए आज से आवेदन शुरू, जानें विस्तृत जानकारी
Oct 29, 2024 13:36
Oct 29, 2024 13:36
- महाकुंभ में जमीन आवंटन के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे
- पुरानी संस्थाएं भी जमीन आवंटन और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आवंटन कर सकती हैं
नई संस्थाओं के आने की उम्मीद
महाकुंभ 2025 में पहले से साढ़े छह हजार संस्थाएं पंजीकृत हैं। इस बार महाकुंभ में साढ़े तीन हजार से अधिक नई संस्थाओं के आने की भी उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा कई पुरानी संस्थाओं ने भी जमीन व सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए मेला प्रशासन कार्यालय में संपर्क किया है। इसके लिए मेला प्रशासन की तरफ से पहले से ही तैयारी कर रखी है। इस बार महाकुंभ के क्षेत्रफल का विस्तार भी किया गया है। महाकुंभ के लिए मेला क्षेत्र में मेला प्रशासन की तरफ से तैयारियां जोरों पर है। दिसंबर तक सभी तैयारियों को पूरा कर मेला प्रबंधन सभी को जगह मुहैया करा देगा।
इस लिंक पर आवेदन करें
इस बार मेला क्षेत्र में ज़मीन आवंटन की प्रक्रिया के लिए मेला प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मेला प्रशासन की तरफ से जमीन व सुविधाओं के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन मागे जा रहे हैं। इसके लिए एक निर्धारित प्रारूप सीएम योगी पहले ही लॉन्च कर चुके हैं। संस्थाएं आवेदन करने के लिए मेला प्रशासन की ओर से जारी लिंक पर जाना होगा और उसमें मांगी जानकारियों को भी भरकर सबमिट करना होगा। मेला प्रशासन की तरफ से जारी इस लिंक पर आवेदन कर सकते हैं। https://www.mklns.upsdc.in/ इस मामले में मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि संस्थाओं से आवेदन लिए जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। बस आवेदन का इंतजार है।
Also Read
21 Nov 2024 06:07 PM
योगी आदित्यनाथ सरकार महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए इस बार पहली बार बड़े स्तर पर इस महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन करने जा रही है। महाकुंभ में आने वाले 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा... और पढ़ें