Prayagraj News : सपा ब्लॉक प्रमुख और गो तस्कर गिरोह के सरगना मुजफ्फर के 4 भाइयों पर मुकदमा दर्ज, 14 महीनों से चल रहे हैं फरार

सपा ब्लॉक प्रमुख और गो तस्कर गिरोह के सरगना मुजफ्फर के 4 भाइयों पर मुकदमा दर्ज, 14 महीनों से चल रहे हैं फरार
UPT | सपा ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर।

Aug 02, 2024 00:30

यह मुकदमा कोर्ट के आदेश की अवमानना के आरोप में लिखा गया है। मुजफ्फर के पांचों भाई एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में 14 महीनों से फरार…

Aug 02, 2024 00:30

Short Highlights
  • मुजफ्फर के पांचों भाई एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में 14 महीनों से चल रहे हैं फरार
  • कोर्ट के आदेश की अवमानना का आरोप पूरामुफ्ती थाने में लिखा गया केस। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई की अनुमति मांगी गई 
Prayagraj News : प्रयागराज में अतीक के करीबी गोतस्कर गिरोह के सरगना और कौड़िहार से सपा ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर समेत 4 भाइयों पर पूरामुफ्ती थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश की अवमानना के आरोप में लिखा गया है। मुजफ्फर के पांचों भाई एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में 14 महीनों से फरार चल रहे हैं।

उप निरीक्षक की तहरीर पर केस दर्ज हुआ
उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है। इसमें उन्होंने बताया है कि मो. असलम, मो. आजम, जावेद अहमद, मोअज्जम और मो. अकरम निवासी ग्राम चफरी थाना नवाबगंज एक करोड़ रंगदारी मांगने समेत अन्य आरोपों में पिछले साल दर्ज मुकदमे में वांछित हैं।
 
कुर्की की कार्रवाई की अनुमति मांगी गई
उनके घर व मिलने वाले संभावित स्थानों पर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिले। कोर्ट के आदेश की अवमानना का आरोप पूरामुफ्ती थाने में लिखा गया। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई की अनुमति मांगी गई। सात जून को कोर्ट ने उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई का नोटिस जारी किया था। जिसके बाद अभियुक्तगणों के मकान पर आदेश की प्रति को चस्पा कराकर मुनादी कराई गई। इसके बावजूद निर्धारित अवधि तक आरोपी उपस्थित नहीं हुए। यह कोर्ट के आदेश की अवहेलना है। पूरामुफ्ती प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 :  स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें