राजस्थान हाईकोर्ट में बतौर जज 11 साल के कार्यकाल में जस्टिस अरुण भंसाली ने 1230 अहम निर्णय दिए हैं।
बड़ी खबर : इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे अरुण भंसाली!, कॉलेजियम ने की सिफारिश
Dec 29, 2023 17:36
Dec 29, 2023 17:36
जोधपुर में वकालत से की थी करियर की शुरुआत
जस्टिस अरुण भंसाली आठ जनवरी 2013 को राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए थे। जस्टिस अरुण भंसाली ने अपने लीगल करियर की शुरुआत जोधपुर बेंच में वकालत से शुरू की थी। उन्हें सिविल, कंपनी, संवैधानिक और टैक्स मामलों के जानकार माने जाते हैं। राजस्थान हाईकोर्ट में बतौर जज 11 साल के कार्यकाल में जस्टिस अरुण भंसाली ने 1230 अहम निर्णय दिए हैं। वह नालसा और नेशनल कोर्ट मैनेजमेंट के सदस्य की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। जस्टिस अरुण भंसाली इनकम टैक्स, रेलवे, न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एचपीसीएल, मित्तल एनर्जी लिमिटेड के अलावा कई राष्ट्रीकृत बैंकों और राजस्थान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अधिवक्ता भी रह चुके हैं।
Also Read
25 Nov 2024 07:58 PM
प्रयागराज में महाकुंभ के लिए अग्निशमन सेवाओं की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने महाकुंभ मेला अग्निशमन मुख्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया... और पढ़ें