RO-ARO Paper Leak : 'पीएम मोदी करवा रहे पेपर लीक', प्रयागराज में बरसे राहुल गांधी

'पीएम मोदी करवा रहे पेपर लीक', प्रयागराज में बरसे राहुल गांधी
UPT | प्रयागराज में केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी

Feb 18, 2024 21:04

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज प्रयागराज में है। इस दौरान राहुल ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी युवाओं के साथ अन्याय कर रहे हैं।

Feb 18, 2024 21:04

Short Highlights
  • प्रयागराज पहुंचे राहुल गांधी
  • नरेंद्र मोदी पर बोला हमला
  • आरओ-एआरओ पेपर लीक का किया जिक्र
Prayagraj News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा आज प्रयागराज पहुंची है। इस दौरान राहुल गांधी ने आरओ-एआरओ के पेपर लीक होने की घटना का जिक्र कर सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में जो आरओ-एआरओ के पेपर लीक हो रहे हैं. वह युवाओं के साथ अन्याय है और यह अन्याय प्रधानमंत्री मोदी आपके साथ कर रहे हैं।'

सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने भीड़ के बीच से एक शख्स का बुलाकर उससे पेपर लीक के बार में पूछा। राहुल ने कहा कि 'इससे नुकसान युवाओं का हो रहा है।' उन्होंने कहा कि 'ओबीसी की आबादी 73 फीसदी है, लेकिन देश की 200 बड़ी कंपनियों में एक भी ओबीसी नहीं है। कचहरी-कोर्ट में 650 में से आप 100 हैं। आपको भड़काया जा रहा है।'
 
जातिगत जनगणना पर दिया जोर
राहुल ने इस दौरान कहा कि 'आपका हथियार जातिगत जनगणना है। आप सुबह उठो और अपने आप से सवाल पूछो कि 73 फीसदी के हाथ में इस देश का कितना धन है। आपको ये भूखा मार देंगे। आपको अपना हक लेना है। जातिगत जनगणना देश का एक्सरे है।'

'भारत जोड़ो यात्रा से आएगा बदलाव'
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार किसानों का कर्ज नहीं माफ कर रही है। लेकिन देश के 14-15 बड़े उद्योगपतियों का 14 लाख करोड़ का कर्ज सरकार ने एक झटके में माफ कर दिया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार देश के कुछ चुने हुए पूंजीपतियों की तिजोरी भरने का काम कर रही है। राहुल ने प्रयागराज की जनता से यह वादा किया कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा से निश्चित तौर पर बड़ा बदलाव आएगा।

Also Read

श्रद्धालुओं की देखभाल करेंगे एम्स और आर्मी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर, 24 घंटे रहेंगे तैनात

28 Nov 2024 08:45 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : श्रद्धालुओं की देखभाल करेंगे एम्स और आर्मी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर, 24 घंटे रहेंगे तैनात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत, स्वस्थ महाकुंभ के उद्देश्य को साकार करने के लिए मेला क्षेत्र में युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं और महात्माओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की बड़ी संख्या में तैनाती की जाएगी। और पढ़ें