मेडिकल संस्थानों में दाखिले के लिए हुई नीट प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है। नीट प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट को रद्द करने की मांग को लेकर...
Prayagraj News : नीट परीक्षा में गड़बड़ी से कांग्रेसियों में उबाल, दोबारा परीक्षा के लिए जोरदार प्रदर्शन
Jun 21, 2024 13:43
Jun 21, 2024 13:43
- अपर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन।
- प्रवेश परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग।
सीबीआई जांच की मांग
कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने नीट प्रवेश परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से कराने की मांग की है। उन्होंने नीट परीक्षा में गड़बड़ी के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सीबीआई से जांच की मांग की है।
राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
कांग्रेस के महासचिव विवेकानंद पाठक ने भी नीट प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने प्रवेश परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए कड़े कदम उठाने और कड़े कानून बनाकर पेपर लीक और परीक्षाओं में गड़बड़ी रोके जाने की मांग की है। प्रदर्शन के बाद जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौपा।
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें