Waqf Board Bill : केंद्र सरकार के नए बिल पर प्रयागराज में विवाद जारी, संपत्तियों की मांगी पूरी जानकारी

केंद्र सरकार के नए बिल पर प्रयागराज में विवाद जारी, संपत्तियों की मांगी पूरी जानकारी
UPT | वक्फ बोर्ड और पीएम नरेंद्र मोदी।

Aug 07, 2024 00:54

वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव से प्रयागराज में भी हलचल तेज हो गई है। खासतौर पर जिन संपत्तियों को लेकर विवाद है या फिर कब्जा है उन्हें लेकर अटकलें भी शुरू हो गई हैं

Aug 07, 2024 00:54

Prayagraj News : केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड की शक्तियों और कार्यप्रणाली में संशोधन करने के लिए एक नया बिल लाने की तैयारी कर रही है, जिसे इस हफ्ते संसद में पेश किए जाने की संभावना है। इस प्रस्तावित संशोधन से प्रयागराज में हलचल तेज हो गई है, विशेषकर उन संपत्तियों को लेकर जिन पर कब्जे या विवाद हैं।

संपत्तियों पर किरायेदारी को लेकर विवाद जारी
प्रयागराज जिले में वर्तमान में वक्फ बोर्ड की कुल 3438 संपत्तियां हैं, जिनमें से 3180 संपत्तियां सुन्नी वक्फ बोर्ड की हैं और 258 संपत्तियां शिया वक्फ बोर्ड की हैं। इनमें कई भूखंडों पर अवैध कब्जा है, जबकि सैकड़ों संपत्तियों पर किरायेदारी को लेकर विवाद जारी है। इसके अलावा, वक्फ बोर्ड अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन के कारण विवादित संपत्तियों के स्वामित्व को लेकर अटकलें भी शुरू हो गई हैं।



वक्फ संपत्तियों और मदरसों के बारे में मांगी पूरी जानकारी
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी और डीएम कार्यालय में वक्फ संपत्तियों के बारे में अक्सर शिकायतें आती रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि कई संपत्तियों से अवैध कब्जे हटाए जा चुके हैं, लेकिन किरायेदारी को लेकर विवाद अभी भी बना हुआ है। हालांकि, इस मामले को अवैध कब्जा के रूप में नहीं माना जाता है। वक्फ संपत्तियों और मदरसों के बारे में पूर्व में जानकारी भी मांगी जा चुकी है।

नए बिल के खिलाफ विरोध का ऐलान 
वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए जा रहे नए बिल के खिलाफ विरोध का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने आरोप लगाया है कि यह बिल वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को हड़पने के लिए लाया जा रहा है। बोर्ड के सदस्य और प्रवक्ता डॉक्टर सैयद वसीम रसूल इलियास ने कहा कि यह कानून मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने के प्रयास का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वक्फ का 2013 का कानून वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा करता है, जो चैरिटी के लिए दी गई हैं। इन संपत्तियों पर मदरसे, मस्जिदें, दरगाहें और कब्रिस्तान बने हुए हैं।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें