Prayagraj News : महिला के मायके में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, जानें क्यों उठाया खौफनाक कदम...

महिला के मायके में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, जानें क्यों उठाया खौफनाक कदम...
UPT | विलाप करते मृतक के परिजन।

Oct 09, 2024 00:39

प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दंपत्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती मूल रूप से शिवकुटी की रहने वाली बताई जा रही है। जबकि पति जुगनुडीह बहरिया का रहने वाला था। युवती के घर वालों...

Oct 09, 2024 00:39

Short Highlights
  • युवक एक निजी वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था
  • भगवान दास सोमवार को ही अपनी पत्नी को लेकर ससुराल घूमने आया था
Prayagraj News : प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दंपत्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती मूल रूप से शिवकुटी की रहने वाली बताई जा रही है। जबकि पति जुगनुडीह बहरिया का रहने वाला था। युवती के घर वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार वाले आपसी कलह की बात बता रहे हैं। मृतक युवक एक निजी वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

क्या है पूरा मामला
परिवार वालों ने बताया कि उनकी बिटिया 20 साल की लक्ष्मी अपने पति 24 साल के भगवान दास के साथ शिवकुटी अपने मायके आई हुई थी। दोनों रात में खाना खाने के बाद एक कमरे में सोने चले गए थे। सुबह परिवार वालों ने देखा कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जा कर देखा तो दोनो फंदे से लटके हुए थे। यह देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also Read

भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

22 Nov 2024 08:36 PM

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 'कला कुंभ' का होगा आयोजन : भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें