सावन मास के पहले सोमवार के मौके पर प्रयागराज के शिवालयों में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिवालयों में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर रहे हैं। श्रद्धालु लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते भी नजर आ रहे हैं।
Prayagraj News : सावन मास के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भोले शंकर का जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद
Jul 22, 2024 12:24
Jul 22, 2024 12:24
- यमुना तट पर स्थित प्राचीन और पौराणिक मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
- मनकामेश्वर मंदिर में लोगों की अटूट आस्था, यहां आने और पूजा करने से पूरी होती हैं मनोकामनाएं ।
- मनकामेश्वर मंदिर में भगवान राम ने भी काम को भस्म कर पूजा अर्चना की थी।
शिवालयों में खास तैयारी की गई
श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवार को लेकर संगम नगरी प्रयागराज के शिवालयों में खास तैयारी की गई है। विश्व प्रसिद्ध प्राचीन और पौराणिक मनकामेश्वर महादेव मंदिर में प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे और बैरीकेटिंग लगाई गयी है। सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ आर एफ एफ और एंटी सोबेटाज चेकिंग लगाई गई है। वहीं पूरे मंदिर परिसर की सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।
भगवान राम ने भी यहां की थी पूजा अर्चना
मनकामेश्वर मंदिर में भगवान राम ने भी काम को भस्म कर पूजा अर्चना की थी। इसलिए इसे कामेश्वर तीर्थ के रूप में भी जाना जाता है। मंदिर के महंत ब्रह्मचारी श्री धरानंद महाराज के मुताबिक पूरे सावन भर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रहती है। खासतौर पर श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवार, प्रदोष और नाग पंचमी को शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। उनके मुताबिक इस दिन श्रद्धालुओं को केवल जलाभिषेक की अनुमति होती है। लेकिन रुद्राभिषेक अन्य दिनों में कराया जा सकता है। जो शिव भक्त प्रयागराज से दूर हैं या फिर विदेशों में रह रहे हैं। वे भी रुद्राभिषेक का संकल्प लेकर वर्चुअली रुद्राभिषेक कर सकते हैं।
Also Read
23 Nov 2024 02:02 PM
फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित किए गए। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी दीपक पटेल ने 10 हजार से ज्यादा वोटों के साथ जीत हासिल की है... और पढ़ें