प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां : विमानों की नाइट लैंडिंग का मामला रक्षा मंत्रालय पहुंचा

विमानों की नाइट लैंडिंग का मामला रक्षा मंत्रालय पहुंचा
UPT | सांकेतिक फोटो

Aug 03, 2024 01:32

संगम नगरी में 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रयागराज एयरपोर्ट पर महाकुंभ के दौरान विमानों की नाइट लैंडिंग की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रक्षा मंत्रालय के समक्ष मामला रखा है।

Aug 03, 2024 01:32

Short Highlights
  • प्रयागराज एयरपोर्ट पर रात्रि उड़ानों के लिए आवश्यक सभी उपकरण पहले से ही मौजूद 
  • वायुसेना रात में विमान संचालन के लिए इसी माह फिजिबिलिटी स्टडी करवा सकती है
Prayagraj News : संगम नगरी में 2025 में लगने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने उनकी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया है। इसके चलते प्रयागराज एयरपोर्ट में महाकुंभ के दौरान विमानों की नाइट लैंडिंग कराने की मांग की गई थी। जिसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मामला रक्षा मंत्रालय के सामने रख दिया है। प्रयागराज एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग से जुड़े सभी उपकरण होने के बावजूद यहां वायुसेना द्वारा इसकी अनुमति नहीं देने का मामला लोकसभा में उठने के बाद अब महाकुंभ मेला प्रशासन ने भी उठाया है। इसी महीने में मंत्रालय के निर्णय लेने की उम्मीद जताई जा रही है।

नाइट लैंडिंग के लिए इसी महीने हो सकता है फिजीबिलिटी स्टडी 
प्रयागराज एयरपोर्ट में अभी सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक ही विमानों का आवागमन हो पा रहा है। यहां एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) वायु सेना के पास ही है। ऐसे में यहां किसी भी नए विमान संचालन के पूर्व वायुसेना की अनुमति लेना जरूरी है। इसी वजह से पिछले सप्ताह सांसद प्रवीण पटेल ने यह मुद्दा लोकसभा में भी उठाया था। मंगलवार को वायुसेना अफसरों के साथ कुंभ मेला प्राधिकरण, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों की इंस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी हुई। बताया जा रहा है कि वायुसेना रात में विमान संचालन के लिए इसी माह फिजिबिलिटी स्टडी करवा सकती है।

महाकुंभ में अपनी सेवा देने के लिए विमान कंपनियां उत्साहित हैं 
महाकुंभ को देखते हुए तमाम विमानन कंपनियां प्रयागराज से विमान सेवा संचालन करने के लिए उत्साहित हैं। अधिकांश रात में ही विमान संचालित करना चाह रही हैं। लेकिन यह तभी संभव होगा जब  वायुसेना इसकी अनुमति दे,हालांकि यहां नाइट लैंडिंग से जुड़े सभी उपकरण लगे हुए हैं। गौरतलब है कि एयरपोर्ट के रनवे पर कैट टू लाइट लगी है। महाकुंभ के दौरान घना कोहरा पड़ सकता है। इसे देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी यहां कैट 3 लाइट लगवाना चाह रही है। इसके लगने से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर घने कोहरे पर भी विमानों का आवागमन हो सकेगा, हालांकि अभी प्राथमिकता यही है कि वायुसेना रात में विमान संचालन की अनुमति दे।

Also Read

रेलवे की विशेष तैयारी, जारी किया टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, जल्द आएगा मोबाइल एप

30 Oct 2024 06:35 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : रेलवे की विशेष तैयारी, जारी किया टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, जल्द आएगा मोबाइल एप

 सनातन धर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण आयोजन महाकुंभ 2025, 12 वर्षों के बाद प्रयागराज में होने जा रहा है, इसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे... और पढ़ें