Prayagraj News : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिव मंदिर का लोकार्पण किया

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिव मंदिर का लोकार्पण किया
UPT | डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

Jul 07, 2024 17:22

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज उमरपुर नींवा गांव में समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल के द्वारा निर्मित नर्मदेश्वर शिव मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की।

Jul 07, 2024 17:22

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज उमरपुर नींवा गांव में समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल के द्वारा निर्मित नर्मदेश्वर शिव मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने मंदिर में मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर भगवान शिव से सभी के कल्याण की कामना की।

भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग
पूजा पाल ने कौशांबी जिले की चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के बागी विधायक के रूप में 2022 में विधायक चुनी थीं। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी और तब से भाजपा नेताओं के संपर्क में रही हैं। उमरपुर नींवा गांव में पूजा पाल ने मंदिर का निर्माण कराया है और इस मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में डिप्टी सीएम को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।



समाजवादी पार्टी ने नहीं किया कोई जिक्र
इस कार्यक्रम में प्रयागराज नगर निगम के मेयर उमेश चन्द्र गणेश, फूलपुर से बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल सहित भाजपा के कई नेता भी शामिल थे। हालांकि समाजवादी पार्टी के किसी नेता का इस समारोह में अभी तक कोई उल्लेख नहीं हुआ है।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें