Prayagraj News : बहिष्कार के बावजूद यूपी बोर्ड ने 12 दिन में पूरा किया मूल्यांकन, रिजल्ट की तैयारी शुरू

बहिष्कार के बावजूद यूपी बोर्ड ने 12 दिन में पूरा किया मूल्यांकन, रिजल्ट की तैयारी शुरू
UPT | यूपी बोर्ड प्रयागराज

Mar 31, 2024 13:18

यूपी बोर्ड ने इस बार 12 दिन के भीतर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कराकर नया कीर्तिमान रच दिया है। तय समय सीमा से एक दिन पहले ही 3.01 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन कराने का बोर्ड ने रिकॉर्ड बनाया है।

Mar 31, 2024 13:18

Short Highlights
  • इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 29,47,311 और इंटरमीडिएट में 25,77, 997 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
  • 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए 1,47,097 परीक्षकों को लगाया गया था।
  • 12 दिन में जांची गई 3.01 करोड़ कापियां, मूल्यांकन के लिए प्रदेशभर में 259 केंद्र बनाए गए थे
Prayagraj News : यूपी बोर्ड ने इस बार शिक्षकों के कार्य बहिष्कार की चुनौती के बीच कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया है। अब बारी रिजल्ट जारी करने की है, जो समय से पूरा हो जाएगा। इस साल स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी कारगर रही। कॉपियों को रैंडम तरीके ही वितरित किया गया था।

1,47,097 परीक्षकों की लगाई ड्यूटी
इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 29,47,311 और इंटरमीडिएट में 25,77, 997 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। ऐसे में कुल 55,25,308 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें हाईस्कूल की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 94,802 परीक्षकों की नियुक्ति और इंटरमीडिएट की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 52, 295 परीक्षक मूल्यांकन के लिए तैनात किए गए थे। इस तरह कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए 1,47,097 परीक्षकों को लगाया गया था। मूल्यांकन के लिए प्रदेशभर में कुल 259 केंद्र बनाए गए थे।

नकलविहीन परीक्षा कराकर इतिहास रचा
यूपी बोर्ड में रिजल्ट जारी करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार 15 अप्रैल तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए तय की गई 31 मार्च की सीमा से पहले ही बोर्ड ने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है। पिछले वर्षों में निर्धारित अवधि के बाद भी मूल्यांकन होता रहा है। व्यावसायिक विषयों की कॉपियों को जांचने के लिए समय से परीक्षक भी नहीं मिलते थे, लेकिन इस बार बोर्ड ने परीक्षकों को नियुक्त करने में पहले से सजगता बरती। इस बार 12 दिन में ही नकलविहीन परीक्षा कराकर बोर्ड पहले ही इतिहास रच चुका है।

इस बार मूल्यांकन 16 मार्च को शुरू हुआ था। इस बीच उत्तर पुस्तिका पहुंचाते समय वाराणसी के शिक्षक की गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार शुरू क दिया था। लेकिन बाद में स्थिति सुधरी और शिक्षकों ने समय से पूर्व अपना मुलायंकन कार्य पूरा कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

Also Read

भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

22 Nov 2024 08:36 PM

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 'कला कुंभ' का होगा आयोजन : भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें