Prayagraj News : अचानक सेंट्रल जेल पहुंचे जिला जज, निरीक्षण के बाद जानें क्या दिए निर्देश

अचानक सेंट्रल जेल पहुंचे जिला जज, निरीक्षण के बाद जानें क्या दिए निर्देश
UPT | नैनी केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण करते जिला जज और डीएम।

Sep 28, 2024 14:03

जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय कारागार में कारागार चक्र संख्या-4, चक्राधिकारी कार्यालय, चिकित्सालय, रसोई घर का निरीक्षण करते हुए वहां पर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला जज ...

Sep 28, 2024 14:03

Short Highlights
  • जिला जज और डीएम ने सेंट्रल जेल में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
  • बंदियों को दिए जाने वाले प्रतिदिन भोजन और नाश्ते के मैन्यू की जानकारी ली।
Prayagraj News : जनपद न्यायाधीश संतोष राय, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड ने केन्द्रीय कारागार, नैनी का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर डीसीपी यमुनानगर विवेक कुमार यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश कुमार गौतम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशि कुमार, जेलर अंजनि कुमार गुप्ता, जेलर डॉ. आलोक कुमार और चिकित्साधिकारी डॉ. वेद प्रकाश चन्द्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

जिला जज ने परखी भोजन की व्यवस्था
जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय कारागार में कारागार चक्र संख्या-4, चक्राधिकारी कार्यालय, चिकित्सालय, रसोई घर का निरीक्षण करते हुए वहां पर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला जज एवं जिलाधिकारी ने रसोईघर में बंदियों को दिए जाने वाले प्रतिदिन भोजन व नाश्ते का मैन्यू चार्ट के अनुसार जानकारी ली। उन्होंने भोजन बनाने की व्यवस्था देखी और मात्रा भी परखी। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। 

हेल्थ चेकअप माइक्रो यूनिट लगाने के निर्देश
जिला जज ने विचाराधीन कैदियों से बातचीत कर उनको प्राप्त हो रही विधिक सेवाओं एवं उनके हिस्ट्री टिकट को देखते हुए सम्बंधित आपराधिक प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने बंदियों से बीमारी, खान-पान एवं साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। जिला जज एवं जिलाधिकारी द्वारा केन्द्रीय कारागार परिसर स्थित वीसी रूम में अत्यधिक भीड़ व वहां पर कम स्थान होने के दृष्टिगत वीसी रूम के बाहर टीन शेड व कुर्सियों की व्यवस्था किए जाने तथा बंदियों के हेल्थ चेकअप की व्यवस्था के लिए हेल्थ चेकअप माइक्रो यूनिट लगाने और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने को कहा। 

Also Read

जलभराव से तालाब बनीं सड़कें, महाकुंभ पर पड़ सकता है असर

28 Sep 2024 04:56 PM

प्रयागराज भारी बारिश ने खोली स्मार्ट सिटी दावों की पोल : जलभराव से तालाब बनीं सड़कें, महाकुंभ पर पड़ सकता है असर

सुबह से हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव की समस्या खड़ी हो गई। नगर निगम के अधिकारियों का ड्रेनेज सिस्टम सही होने का दावा पूरी तरह से फेल साबित हुआ है... और पढ़ें