Prayagraj News : बसों के अंदर नहीं रखा जाएगा सामान, जितनी सीटें उतने आदमी बैठाएं

बसों के अंदर नहीं रखा जाएगा सामान, जितनी सीटें उतने आदमी बैठाएं
UPT | यूपी रोडवेज की बसें

Jul 29, 2024 15:08

यात्रियों की सुरक्षा व बसों के सुरक्षित संचालन के लिए ऐसा निर्णय लिया गया है। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक रामसिंह वर्मा ने बताया कि बस में व्यावसायिक सामानों की बुकिंग को…

Jul 29, 2024 15:08

Short Highlights
  • यूपी रोडवेज ने एक महीने में चेकिंग के दौरान रोडवेज बसों में बगैर बुकिंग के 77,425 किलो लगेज पकड़ा।
  • बस के अंदर सामान इस प्रकार नहीं रखा जाएगा, जिससे यात्रियों को बैठने में असुविधाओं का सामना करना पड़े। 
  • व्यावसायिक सामानों की बुकिंग को लेकर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
Prayagraj News : यूपी रोडवेज के ड्राईवर और कंडेक्टर हो जाएं सावधान। यूपी रोडवेज ने अपने एक पुराने नियम को सख्ती से लागू करने का फैसला लिया है। अब यूपी रोडवेज की बसों में पांच कुंतल से अधिक लगेज ले जाने पर ड्राइवर व कंडक्टरों पर गाज गिरेगी। इस पर रोडवेज प्रशासन ने सख्त लहजा अपनाया है। बगैर बुकिंग लगेज ले जाने वाले कर्मचारियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है। वहीं प्रत्येक यात्री अपने साथ बीस किलो तक सामान निःशुल्क ले जा सकेगा।
 
 यात्रियों की सुरक्षा व बसों के सुरक्षित संचालन के लिए निर्णय लिया 
यात्रियों की सुरक्षा व बसों के सुरक्षित संचालन के लिए ऐसा निर्णय लिया गया है। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक रामसिंह वर्मा ने बताया कि बस में व्यावसायिक सामानों की बुकिंग को लेकर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसके अंतर्गत पांच कुंतल से कम भार के सामान बुक होने पर सामान के मालिक का मौके पर होना जरूरी है।
 
 बसों के अंदर नहीं रखा जाएगा सामान, होगी निगरानी 
इतना ही नहीं बस के अंदर सामान इस प्रकार नहीं रखा जाएगा, जिससे यात्रियों को बैठने में असुविधाओं का सामना करना पड़े। इसकी निगरानी के लिए एटीआई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि बसों के ड्राइवर और कंडक्टर बगैर बुकिंग सामान ले जाकर अपनी जेबें भर रहे हैं। जिसकी वजह से यूपी रोडवेज को राजस्व का नुकसान होता है।
 
 रोडवेज में चेकिंग के दौरान 77,425 किलो लगेज पकड़ा 
यूपी रोडवेज ने एक महीने में चेकिंग के दौरान रोडवेज बसों में बगैर बुकिंग के 77,425 किलो लगेज पकड़ा है। इससे यात्रियों को बस में सफर के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा। इस वजह से रोडवेज प्रशासन ने इस बार पांच कुंटल से ज्यादा लगेज बुकिंग पर रोक लगा दी है।

Also Read

अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, फाइनेंस ट्रकों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर धोखाधड़ी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

6 Oct 2024 10:10 AM

प्रयागराज Prayagraj News : अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, फाइनेंस ट्रकों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर धोखाधड़ी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

प्रयागराज के गंगानगर में एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमे एक अंतर्जनपदीय गिरोह के द्वारा फाइनेंस ट्रैकों का चेसिस नंबर और इंजन नंबर पुराने ट्रकों से बदल देते थे।इसकी वजह से ट्रक मालिक को किश्त नही जमा करना पड़ता था। और पढ़ें