Prayagraj News : महाकुंभ के पहले इन रेलवे स्टेशनों पर चार्ज कर सकेंगे ई-वाहन, जानें डिटेल... 

महाकुंभ के पहले इन रेलवे स्टेशनों पर चार्ज कर सकेंगे ई-वाहन, जानें डिटेल... 
UPT | चार्जिंग स्टेशन की फाइल फोटो

Jul 06, 2024 15:05

प्रयागराज के लिए एक अच्छी खबर है। महाकुंभ के पहले प्रयागराज जंक्शन पर ई-वाहनों को चार्ज कर सकेंगे। इसके लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी है। रेलवे का कॉमर्शियल विभाग ई-नीलामी के माध्यम...

Jul 06, 2024 15:05

Short Highlights
  • महाकुंभ के पहले प्रयागराज जंक्शन पर ई-वाहनों को चार्ज कर सकेंगे
  • रेलवे का कॉमर्शियल विभाग ई-नीलामी के माध्यम से चार्जिंग के लिए अनुबंध करेगा।
  • प्रयागराज, कानपुर और अलीगढ़ स्टेशनों पर मिलेगी यह सुविधा। 
Prayagraj News : प्रयागराज के लिए एक अच्छी खबर है। महाकुंभ के पहले प्रयागराज जंक्शन पर ई-वाहनों को चार्ज कर सकेंगे। इसके लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी है। रेलवे का कॉमर्शियल विभाग ई-नीलामी के माध्यम से ई-वाहन चार्जिंग के लिए अनुबंध करेगा। प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़ स्टेशनों पर यह सुविधा मिलेगी।

24 घंटे चार्ज करा सकेंगे वाहन
शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए लोगों को खासी दिक्कतें होती हैं। कुछ लोगों का घर गली में होने के कारण उनको चार्जिंग के लिए काफी दिक्कत होती है। अब प्रयागराज, कानपुर और अलीगढ़ के रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी। इससे आम लोगों को अपने ई-वाहन चार्ज करवाने की सुविधा सातों दिन 24 घंटे मिलेगी। इसके बदले में रेलवे वाहन चालकों से शुल्क वसूल किया जाएगा।

एनसीआर के प्रमुख स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा
उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर पीआरओ डॉ. अमित मालवीय के अनुसार, रेलवे की ओर से गैरकिराया राजस्व योजना के तहत चार्जिंग की सुविधा को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। एनसीआर के आगरा मंडल के वाणिज्य विभाग की ओर से गैरकिराया राजस्व के माध्यम से आय अर्जन के लिए नई पहल की गई है। आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन पर ई नीलामी के माध्यम से इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग के लिए अनुबंध किया गया है। अब एनसीआर के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी इसे लागू किया जाएगा।

Also Read

13 दिसंबर को प्रधानमंत्री संगमनगरी में करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण,  डिजिटल महाकुंभ का भी होगा डिस्प्ले

27 Nov 2024 08:04 PM

प्रयागराज Prayagraj News : 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री संगमनगरी में करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण, डिजिटल महाकुंभ का भी होगा डिस्प्ले

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि महाकुंभ-2025 की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। आज एक बार फिर शासन... और पढ़ें