Prayagraj News : बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट किया, डीसीपी बन की डेढ़ करोड़ की ठगी 

बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट किया, डीसीपी बन की डेढ़ करोड़ की ठगी 
UPT | पुलिस की गिरफ्त में साइबर ठग गिरोह के सदस्य।

May 09, 2024 12:53

प्रयागराज में कुछ दिनों पहले बुजुर्ग महिला को तीन दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर उससे करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया...

May 09, 2024 12:53

Short Highlights
  • इंटरनेशनल कोरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर महिला से संपर्क किया था।
  • ठगों ने ड्रग्स, लैपटॉप व क्रेडिट कार्ड वाला पार्सल ताइवान से भेजने की बात कही। 
Prayagraj News : प्रयागराज में कुछ दिनों पहले बुजुर्ग महिला को तीन दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर उससे करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। सभी ठगों का संबंध एक इंटरस्टेट गैंग से है। इनके सरगना विदेशों से पूरे आपरेशन को अंजाम देते थे। पुलिस ने महिला से ठगे गए तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये में से अड़तीस लाख रुपये की रकम बैंक में ही फ्रीज करा दी थी।

क्या था पूरा मामला
प्रयागराज के जार्जटाउन थाना क्षेत्र में डिजिटल अरेस्ट का एक मामला सामने आया था। जिसमें एक अफसर की पत्नी काकोली दासगुप्ता 1.48 करोड़ की ऑनलाइन का शिकार बन गई थी। इस ठगी में आईपी (वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) काॅल का इस्तेमाल किया गया था। 23 अक्टूबर को उनके पास एक फोन आता है, जिसमें साइबर ठग कॉल कर महिला से कहता है कि मैं फेडेक्स इंटरनेशनल कूरियर कंपनी से बोल रहा हूं। आपके नाम से एक पार्सल ताइवान से भेजा गया है। इस पार्सल में ड्रग्स, आपत्तिजनक सामान, तीन लैपटॉप और तीन क्रेडिट कार्ड हैं। जिसकी शिकायत मुम्बई क्राइम ब्रांच को की गई है। उसके बाद वीडियो काल पर बात करके महिला को डरा धमकाकर जांच के नाम पर पूरा पैसा ट्रांसफर करा लिया जाता है। महिला को 3 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर घर में रखा जाता है।

प्रयागराज में डिजिटल अरेस्ट का पहला मामला है
प्रयागराज का यह पहला ऐसा केस है, जिसमें महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उससे साइबर ठगी की गई। महिला का कहना है कि उनके नाम पर ड्रग्स, लैपटॉप व क्रेडिट कार्ड वाला पार्सल ताइवान भेजने की बात कहकर पहले इंटरनेशनल कूरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति ने संपर्क किया। पार्सल के बारे में जानकारी न होने की बात कहने पर शिकायत दर्ज कराने को कहा। फिर पुलिस अफसर बनकर एक अन्य व्यक्ति ने वीडियो कॉल पर बात की और डरा-धमकाकर रकम खातों में जमा करवा लिए थे।

पकड़े गए आरोपी यूपी, नोएडा और नई दिल्ली के हैं
आरोपियों में नितलेश कुमार यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला है, जबकि राजेश कुमार गौतमबुद्ध नगर नोएडा का रहने वाला है। इसके अलावा रामा उर्फ चेतन कुमार तिलक नगर नई दिल्ली और निशांत राय नई दिल्ली के ही द्वारका इलाके का रहने वाला है। इन चारों ने दो हफ्ते पहले नेपाल और थाईलैंड में बैठे अपने इंटरनेशनल दोस्तों की मदद से प्रयागराज के जार्ज टाउन इलाके में रहने वाली पैंसठ साल की महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उससे तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये जबरन वसूल लिए थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।उनसे विदेश में बैठे दोस्तों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Also Read

महाकुंभ में जहां पहले जमीन मिली थी वहां दोबारा देने का वादा नहीं कर सकते, नए सिरे से करें आवेदन

22 Dec 2024 12:13 PM

प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट फैसला : महाकुंभ में जहां पहले जमीन मिली थी वहां दोबारा देने का वादा नहीं कर सकते, नए सिरे से करें आवेदन

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महाकुंभ मेले में अतीत में दी गई जमीन पर दुबारा अधिकार का दावा करने से मना किया है। कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए याची से कहा कि वह नए सिरे से आवेदन दे। और पढ़ें