फतेहपुर में दो सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव : यात्रियों को मिली राहत, दिल्ली जाने वालों को होगी सुविधा

यात्रियों को मिली राहत, दिल्ली जाने वालों को होगी सुविधा
UPT | Indian Railway

Aug 22, 2024 16:57

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर दो सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव देने का निर्णय लिया है। उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने...

Aug 22, 2024 16:57

Short Highlights
  • फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर दो सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव होगा
  • इससे दिल्ली की यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी
  • स्थानीय लोगों ने फैसले का स्वागत किया है

 

Fatehpur News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल,  भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर दो सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव देने का निर्णय लिया है। उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने इस महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी दी। इस कदम से न केवल फतेहपुर के निवासियों को, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी दिल्ली की यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी।

इन दो सुपरफास्ट ट्रेनों का होगा ठहराव
इसमें पहली ट्रेन, जिसका नंबर 2417 है, प्रयागराज से दिल्ली की ओर जाएगी और गुरुवार की रात 10:45 बजे फतेहपुर स्टेशन पर रुकेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 2418 दिल्ली से चलकर शुक्रवार की शाम 5:18 बजे फतेहपुर पहुंचेगी। दूसरी स्पेशल ट्रेन, जिसका नंबर 04145 है, भी इसी मार्ग पर चलेगी और शुक्रवार की रात 10:45 बजे फतेहपुर में रुकेगी। इसकी वापसी ट्रेन 04146 शाम 5:18 बजे फतेहपुर में ठहराव लेगी।



यात्रियों को मिलेगी राहत
बता दें कि इन ट्रेनों के ठहराव से फतेहपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को दिल्ली जाने में काफी सुविधा होगी। पहले जहां लोगों को दिल्ली जाने के लिए दूसरे स्टेशनों पर जाना पड़ता था या फिर बस या अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ता था, अब वे सीधे फतेहपुर से ही दिल्ली के लिए सुपरफास्ट ट्रेन पकड़ सकेंगे। इससे न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि यात्रियों को आर्थिक रूप से भी राहत मिलेगी।

साथ ही इससे फतेहपुर के विकास को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि बेहतर कनेक्टिविटी से व्यापार और पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। स्थानीय लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में और भी ट्रेनों का ठहराव फतेहपुर में किया जाएगा, जिससे शहर की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।

ये भी पढ़ें- गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण में तेजी : कुआडाली में फ्लाईओवर पूरा, 2025 तक परियोजना समापन का लक्ष्य

Also Read

रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान के साथ नुक्कड़ नाटक, कर्मचारियों को बताई ये बात...

15 Oct 2024 04:40 PM

प्रयागराज Prayagraj News : रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान के साथ नुक्कड़ नाटक, कर्मचारियों को बताई ये बात...

भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मंडल में ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा 01 से 15 अक्टूबर तक मनाया गया। अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल में स्वच्छता शपथ, स्वच्छ... और पढ़ें