Fatehpur News : बैंक में घुसकर की मैनेजर के साथ मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

बैंक में घुसकर की मैनेजर के साथ मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
UPT | बैंक ऑफ बड़ौदा

Mar 31, 2024 12:07

बैंक के अंदर जबरन घुसकर बिना वजह जूता दिखाकर गाली गलौज की, मना करने पर कैश रूम के तरफ आने लगा। जब बैंक प्रबंधक ने रोकते हुए बाहर करने का प्रयास किया तो सरकारी काम में...

Mar 31, 2024 12:07

Short Highlights
  • सालाना बैंक क्लोजिंग के दौरान हुई घटना,
  • मकान मालिक के रिश्तेदार ने घटना को दिया अंजाम
Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर जिले में बैक ऑफ बडौदा की शाखा में मार्च क्लोजिंग से सम्बंधित कार्य किया जा रहा था। उसी समय पंकज सिंह निवासी हस्वा कस्बा जोकि मकान मालिक का भतीजा है। बैंक के अंदर जबरन घुसकर बिना वजह जूता दिखाकर गाली गलौज की, मना करने पर कैश रूम के तरफ आने लगा। जब बैंक प्रबंधक ने रोकते हुए बाहर करने का प्रयास किया तो सरकारी काम में बंधा डालते हुए प्रबंधक के साथ मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट का लाईव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। शाखा प्रबंधक ने तहरीर देकर पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

बैंक में घुसकर की मारपीट
थरियांव थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बैंक प्रबंधक सत्य नारायण कुमार ने बताया कि मैं बैंक ऑफ बड़ौदा कस्बा हस्वा की शाखा में प्रबंधक पद पर कार्यरत हूँ। 26 मार्च के शाम 6 बजकर 45 मिनट पर जब मैं बैंक क्लोजिंग के समय काम कर रहा था। उसी समय मकान मालिक का भतीजा बैंक में जबरन घुस आया और रोकने पर मारपीट करने लगा। उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान आंख और आस पास काफी चोट लग गई और गले में पहने दो सोने की चैन गिर गई। जिसमें एक चैन गायब हो गई। और एक चैन का आधा हिस्सा ही मिल पाया था। 

पीड़ित शाखा प्रबंधक के दी जा रही है धमकी
पीड़ित शाखा प्रबंधक ने आरोप लगाया कि रात में करीब 12 बजे के आस पास मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। आरोपी और उसके परिवार के लोग मुकदमा में सुलह समझौता का दबाव बना रहे हैं। समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

Also Read

सिंगापुर में हरित सड़क योजना पर प्रयागराज के वैज्ञानिक ने दी चेतावनी

19 Sep 2024 03:52 PM

प्रयागराज माइक्रो प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग पर खुलासा : सिंगापुर में हरित सड़क योजना पर प्रयागराज के वैज्ञानिक ने दी चेतावनी

प्रयागराज के वैज्ञानिक की आपत्ति पर सिंगापुर में हरित सड़क की होगी जांच होगी। डॉ. अजय कुमार सोनकर ने बताया कि माइक्रो प्लास्टिक पर शोध के दौरान आए दिन नई जानकारियां सामने आ रहीं हैं। और पढ़ें