मां, जिसका कर्ज कोई नहीं चुका सकता, नौ महीने बच्चे को कोक में पालती है, दुख-दर्द झेलती है, फिर जब वो बच्चा दुनिया में आता है तो उसके लिए जीवन न्यौछावर कर देती है। लेकिन कलयुगी औलाद क्या जाने मां का प्यार। आजकल ऐसे लोग पैसों के लालच मां जैसे रिश्तों का कत्ल करने से भी पीछे नहीं हटते।
फतेहपुर से सनसनीखेज खबर : पहले बीमा कराया और फिर मां को उतार दिया मौत के घाट, पुलिस को है कातिल बेटे की तलाश
Feb 21, 2024 17:04
Feb 21, 2024 17:04
फ़तेहपुर: 50 लाख रुपये के लालच में बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट।शव को बोरे में भरकर फेंका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।बेटे ने मां का कराया था 50 लाख का बीमा। जिले के धाता थाना के छोटी अढौली गांव की घटना।#Fatehpur #UttarPradesh #UttarPradeshTimes @fatehpurpolice pic.twitter.com/A13tZgXv5c
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) February 21, 2024
यह था पूरा मामला, ऐसे हुआ शक
जानकारी के अनुसार, अढ़ौली गांव निवासी रोशन सिंह, हर मंगलवार को चित्रकूट जनपद के राजापुर कस्बा स्थित हनुमान मंदिर दर्शन करने जाते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को भी वह अपनी पत्नी 50 वर्षीय प्रभा देवी और पुत्र हिमांशु को छोड़कर मंदिर चले गए थे। जब वह शाम को घर लौटे तो उनकी पत्नी घर से गायब थी। उसका कुछ अता-पता नहीं था। रोशन ने अपने बेटे हिमांशु से पूछा तो वह सही जवाब नहीं दे सका। उसकी मां कहां गई, इसका जवाब उसके पास नहीं था। देर रात तक रोशन अपनी पत्नी की खोजबीन करता रहा। आसपास और रिश्तेदारों से भी पूछा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। रोशन सिंह देर रात सोने के लिए जब चारपाई पर लेटे, तभी उसके बेटे ने चारपाई के पास लोहे की राॅड और गंडासा रख दिया।
अब बेटा भी है गायब
रोशन सिंह का कहना है कि जब उन्हें अपनी पत्नी के साथ कुछ गलत होने की आशंका हुई तो वह घर से बाहर चले गए। जिसके बाद देर रात बेटा भी घर से गायब हो गया। सुबह, पड़ोसियों के साथ मिलकर पत्नी की खोजबीन की जा रही थी कि तभी सेमरी यमुना घाट किनारे प्रभा देवी का शव एक बोरे में बंद पड़ा मिला। बोरा खोलकर देखा तो प्रभा देवी के गले में गमछा बंधा था। रोशन सिंह का आरोप था कि उसके बेटे ने ही अपनी मां की गला दबाकर हत्या की है। शव को बोरे में भरकर ट्रैक्टर ट्राली की मदद से यमुना नदी किनारे फेंक दिया। इस हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रोशन सिंह के कहे अनुसार छानबीन में जुट गई। आरोपों के चलते बेटे की तलाश में पुलिस लगी हुई है। क्योंकि असली कहानी उसकी गिरफ्तारी के बाद ही सामने आएगी।
माता-पिता का कराया था बीमा
रोशन सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की जरा सी भनक नहीं लगी कि बेटा दोनों का बीमा किसलिए करा रहा है। बताया कि हत्यारोपी पुत्र ने पति-पत्नी का 50-50 लाख रुपये का बीमा कराया था। जिसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि बीमे की रकम पाने के लिए ही उसने अपनी मां की हत्या की है। रोशन का कहना है कि रात में यदि वह भाग न जाते तो रुपयों के लिए उनकी भी हत्या कर देता। बेटे के खिलाफ पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में एएसपी विजय शंकर मिश्र का कहना है कि आरोपी पुत्र फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बेटे ने बीमे के रुपये लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है।
Also Read
24 Nov 2024 09:30 PM
कृपालु महाराज की बेटी के निधन पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। और पढ़ें