फतेहपुर से सनसनीखेज खबर : पहले बीमा कराया और फिर मां को उतार दिया मौत के घाट, पुलिस को है कातिल बेटे की तलाश

पहले बीमा कराया और फिर मां को उतार दिया मौत के घाट, पुलिस को है कातिल बेटे की तलाश
UPT | मौके पर पूछताछ करती पुलिस

Feb 21, 2024 17:04

मां, जिसका कर्ज कोई नहीं चुका सकता, नौ महीने बच्चे को कोक में पालती है, दुख-दर्द झेलती है, फिर जब वो बच्चा दुनिया में आता है तो उसके लिए जीवन न्यौछावर कर देती है। लेकिन कलयुगी औलाद क्या जाने मां का प्यार। आजकल ऐसे लोग पैसों के लालच मां जैसे रिश्तों का कत्ल करने से भी पीछे नहीं हटते।

Feb 21, 2024 17:04

Fatehpur News : मां, जिसका कर्ज कोई नहीं चुका सकता, नौ महीने बच्चे को कोख में पालती है, दुख-दर्द झेलती है, फिर जब वो बच्चा दुनिया में आता है तो उसके लिए जीवन न्यौछावर कर देती है। लेकिन, कलियुगी औलाद क्या जाने मां का प्यार। आजकल ऐसे लोग पैसों के लालच मां जैसे रिश्तों का कत्ल करने से भी पीछे नहीं हटते। फतेहपुर से एक ऐसे ही कलियुगी बेटे द्वारा मां की हत्या का सनसनीखेज दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटा पैसों के लालच में अपनी मां का कातिल बन गया। फिर उसने जो किया वह और चौंकाने वाला है। पढ़िये इस खौफनाक वारदात की पूरी दास्तान...
यह था पूरा मामला, ऐसे हुआ शक
जानकारी के अनुसार, अढ़ौली गांव निवासी रोशन सिंह, हर मंगलवार को चित्रकूट जनपद के राजापुर कस्बा स्थित हनुमान मंदिर दर्शन करने जाते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को भी वह अपनी पत्नी 50 वर्षीय प्रभा देवी और पुत्र हिमांशु को छोड़कर मंदिर चले गए थे। जब वह शाम को घर लौटे तो उनकी पत्नी घर से गायब थी। उसका कुछ अता-पता नहीं था। रोशन ने अपने बेटे हिमांशु से पूछा तो वह सही जवाब नहीं दे सका। उसकी मां कहां गई, इसका जवाब उसके पास नहीं था। देर रात तक रोशन अपनी पत्नी की खोजबीन करता रहा। आसपास और रिश्तेदारों से भी पूछा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। रोशन सिंह देर रात सोने के लिए जब चारपाई पर लेटे, तभी उसके बेटे ने चारपाई के पास लोहे की राॅड और गंडासा रख दिया।

अब बेटा भी है गायब
रोशन सिंह का कहना है कि जब उन्हें अपनी पत्नी के साथ कुछ गलत होने की आशंका हुई तो वह घर से बाहर चले गए। जिसके बाद देर रात बेटा भी घर से गायब हो गया। सुबह, पड़ोसियों के साथ मिलकर पत्नी की खोजबीन की जा रही थी कि तभी सेमरी यमुना घाट किनारे प्रभा देवी का शव एक बोरे में बंद पड़ा मिला। बोरा खोलकर देखा तो प्रभा देवी के गले में गमछा बंधा था। रोशन सिंह का आरोप था कि उसके बेटे ने ही अपनी मां की गला दबाकर हत्या की है। शव को बोरे में भरकर ट्रैक्टर ट्राली की मदद से यमुना नदी किनारे फेंक दिया। इस हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रोशन सिंह के कहे अनुसार छानबीन में जुट गई। आरोपों के चलते बेटे की तलाश में पुलिस लगी हुई है। क्योंकि असली कहानी उसकी गिरफ्तारी के बाद ही सामने आएगी। 

माता-पिता का कराया था बीमा 
रोशन सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की जरा सी भनक नहीं लगी कि बेटा दोनों का बीमा किसलिए करा रहा है। बताया कि हत्यारोपी पुत्र ने पति-पत्नी का 50-50 लाख रुपये का बीमा कराया था। जिसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि बीमे की रकम पाने के लिए ही उसने अपनी मां की हत्या की है। रोशन का कहना है कि रात में यदि वह भाग न जाते तो रुपयों के लिए उनकी भी हत्या कर देता। बेटे के खिलाफ पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में एएसपी विजय शंकर मिश्र का कहना है कि आरोपी पुत्र फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बेटे ने बीमे के रुपये लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है।

Also Read

24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग, हिंदू संगठनों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

5 Oct 2024 09:30 PM

कौशांबी रामकथा के दौरान फाड़ी गई धार्मिक पुस्तक : 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग, हिंदू संगठनों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रामकथा के दौरान भागवत गीता के अपमान का मामला सामने आया है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक पुस्तक फाड़ दी। इसकी जानकारी जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को हुई, उन्होंने हंगामा कर दिया। और पढ़ें