एक ताजा मामला यूपी के फतेहपुर जिले से आया है। वीडियो में एक युवती रेलवे लाइन पर गाने की धुन पर डांस करती नजर आ रही है, जबकि दूसरी रेलवे लाइन से एक मालगाड़ी गुजर रही है...
जान जोखिम में डालकर रील बनाने का जुनून : दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर युवती का डांस वीडियो, पुलिस ने लिया संज्ञान
Aug 23, 2024 17:00
Aug 23, 2024 17:00
जान खतरे में डालकर बनाई रील
फतेहपुर जिले में युवाओं के बीच रील बनाने का जुनून इस हद तक बढ़ गया है कि वे अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती रेलवे लाइन पर गाने की धुन पर नाच रही है, जबकि दूसरी रेलवे लाइन से एक मालगाड़ी गुजर रही है। यह घटना राधा नगर थाना क्षेत्र के सथरियांव गांव के पास, दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर दर्ज की गई है।
Fatehpur : युवाओं के बीच रील बनाने का जुनून इस कदर बढ़ गया है कि लोग अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं। इस वक़्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती रेलवे लाइन पर डांस करती नज़र आ रही है। वीडियो राधा नगर थाना क्षेत्र के सथरियांव गांव के पास गुजरी दिल्ली-हावड़ा रेलवे… pic.twitter.com/23QdKQWFib
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) August 23, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि युवती लाल कपड़े में रेलवे लाइन पर डांस कर रही है, जबकि दूसरी रेलवे लाइन से तेज गति से मालगाड़ी गुजर रही है। यह रेलवे रूट देश की सबसे व्यस्त लाइनों में से एक है। इस खतरनाक रील वीडियो के वायरल होने के बाद, पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और कार्रवाई की दिशा में कदम उठाए हैं।
गाजियाबाद में भी रील बनाते हुआ था हादसा
राधा नगर थाना प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि युवती की पहचान की जा रही है और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि हफ्ते भर पहले गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र में एनएच-9 पर स्पोर्ट्स बाइक सवार शारिक और उसके दोस्त रील बनाते समय आगे खड़े टैंकर से जा टकराए। कैंटर चालक टायर बदल रहा था। हादसे में शारिक और कैंटर चालक घायल हो गए। हादसे में बाइक के दो टुकड़े हो गए और शारिक के सिर में गंभीर चोट आई।
Also Read
22 Nov 2024 08:30 AM
प्रयागराज के शिवकुटी थाना अंतर्गत रविवार 17 नवंबर को प्राणघातक हमले में घायल हुए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला का लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। और पढ़ें